शिरडी साईं मंदिर को मिला 400 करोड़ से अधिक का चढ़ावा, टूटे पिछले सारे रिकार्ड

फोटो सेंट्रल में बाहर शिरडी टेम्पल नाम से …………

नई दिल्ली। शिरडी के प्रसिद्ध साईं मंदिर को विगत वर्ष जमकर चढ़ावा आया है। इस चढ़ावा ने सारे पिछले रिकार्ड को तोड़कर रख दिए। मंदिर प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार साईं बाबा के भक्तों ने 400 करोड़ से अधिक का चढावा चढ़ाया है। श्री साई मंदिर ट्रस्ट के सीईओ राहुल जाधव के मुताबिक कुल 400 करोड़ 17 लाख 64 हजार 201 रुपये बीते साल दान के रूप में प्राप्त हुए हैं। मंदिर प्रशासन ने बताया कि 25 दिसंबर से नए साल के अवसर पर भक्तों ने 17 करोड़ 81 लाख रुपये से अधिक की राशि का दान किया है। नव साल के अवसर करीब 8 लाख लोगों ने साईं धाम में अपना हाजिरी लगाई है और जमकर चढ़ावा चढ़ाया है।

ऑफलाइन-ऑनलाइन चढ़ावे का ब्यौरा

वहीं, 400 करोड़ से अधिक के चढ़ावे में से 167 करोड़ 77 लाख एक हजार 27 रुपये सीधे दान पेटी में आए। इसके अलावा दान काउंटर पर कटवाई जाने वाली रसीदों से 74 करोड़ 3 लाख 26 हजार 464 रुपये दान मिले। ऑनलाइन पेमेंट, मनी ऑर्डर, चेक आदि से 144 करोड़ 45 लाख 22 हजार 497 रुपये। इसमें सोने, चांदी आदि के आभूषणों का मूल्य भी कुल दान में शामिल है।

भक्तगण आभूषण भी जमकर करते हैं दान

इस बीच, शिरडी साईंबाबा को दान, सोना, चांदी या रुपये हो, साईं मंदिर में जमा किया जाता है। वहीं, भक्त दान काउंटर पर दान करते हैं और रसीद प्राप्त करते हैं। सोने और चांदी के बड़े दान जैसे मुकुट, सवर्ण हार, बर्तन, मंदिर की वस्तुएं आदि साईं संस्थान टकसाला द्वारा मूल्यवान हैं। इसे बनाने की कोई मजदूरी नहीं है। केवल मूल सोने की कीमतों का दान किया जाता है।

कोरोना काल मे आया था कम चढ़ावा

साईं दरबार में कोरोना काल में सबसे कम चढ़ावा आया था। दोनों वर्ष में मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन की मनाही के कारण लोग मंदिर नही जा सके थे जिस कारण सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही लोगों ने चढ़ावा दिया था। वहीं दो साल बाद भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है।

जनहित में खर्च होती है दान की राशि

दान में मिली हुई राशि का प्रयोग जनहित में किया जाता है। ट्रस्ट द्वारा संचालित शिक्षण संस्थाओं में इस पैसे का प्रयोग किया जाता है। आपको बता दें कि मंदिर ट्रस्ट इन सभी मामलों में प्रतिवर्ष करीब 3 से 4 सौ करोड़ रुपए खर्च करता है। कोरोना काल में जब दान में कमी आई तो मंदिर प्रशासन ने एफडी तोड़ दी थी।

देश भर में श्रद्धालुओं के पूजा स्थल के रूप में पहचाने जाने वाले शिरडी के साईं मंदिर को इस साल एक जनवरी से 26 दिसंबर तक कुल 394 करोड़ 28 लाख 36 हजार का दान संस्थान को मिला है। 31 दिसंबर तक के चंदे के साथ ही इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि यह आंकड़ा 400 करोड़ के रिकॉर्ड स्तर को पार कर जाएगा।

000

प्रातिक्रिया दे