ब्रिटिश राजघराने में मारपीट का खुलासा
लंदन। ब्रिटेन के छोटे राजकुमार प्रिंस हैरी ने अपनी नई किताब में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। हैरी ने बताया कि किस तरह उनके बड़े भाई प्रिंस विलियम ने उन पर हमला बोल दिया। द गार्डियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2019 में हुई एक कहें प्रिंस विलियम ने उन्हें पीट दिया था। प्रिंस हैरी की नई आत्मकथा स्पेयर (Spare) में ऐसे कई वाकयों का जिक्र है जो कि राजघराने में जारी तनाव के बीच इसी महीने रिलीज होने वाली है।
इस किताब में 38 साल के हैरी लिखते हैं, लंदन के घर की रसोई में हुई बहस के दौरान उन्हें जमीन पर गिराने से पहले विलियम ने उनकी पत्नी मेघन मर्केल को अक्खड़, असभ्य कहा क्योंकि ये दोनों लगातार बहस कर रहे थे। हैरी ने लिखा, “उन्होंने मुझे मेरे कॉलर से पकड़ा, मेरे हाथ को खींचा और मुझे जमीन पर गिरा दिया मैं कुत्ते को जिसमें खाना दिया जाता है उस कटोरे के ऊपर गिरा जो कि मेरी कमर से टूट गया और उसके टुकड़े मेरे भीतर घुस गए।” इसके बाद हैरी ने अपने भाई को वहां से चले जाने के लिए कहा। अखबार के मुताबिक, हैरी ने याद करते हुए कहा कि “विलियम ने खेद व्यक्त किया और माफी मांगी। अखबार ने इस बारे में किताब में बताई गई दोनों भाइयों की बातचीत को लेकर लिखा, विलियम मुड़े और हैरी को वापस बुलाया और कहा, “तुम्हें मेग को इस बारे में बताने की कोई जरूरत नहीं है। ‘तुम्हारा मतलब है कि तुमने मुझ पर हमला किया?’विलियम ने हैरी के एक उपनाम का इस्तेमाल करके कहा, ‘मैंने तुम पर हमला नहीं किया, हेरोल्ड।’
नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री
भाइयों के उथल-पुथल भरे रिश्ते के बारे में नया खुलासा तब हुआ जब उनके पिता किंग चार्ल्स ने सितंबर में अपनी मां महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की 96 वर्ष की आयु में मौत के बाद राज्याभिषेक की तैयारी की। हैरी और मेघन ने पिछले महीने एक नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री में ब्रिटिश शाही परिवार में अपने अनुभवों पर से पर्दा उठाया था, जो 2020 में उनके नॉर्थ अमेरिका जाने के आश्चर्यजनक कारणों को लेकर था। इसमें, उन्होंने परिवार को हुई नाखुशी का आरोप नस्लवादी मीडिया रिपोर्टों और टैब्लॉइड उत्पीड़न पर लगाया, जिनमें से उन्होंने दावा कि कुछ के लिए परिवार ने उकसाया था। मेघन के गृह राज्य कैलिफोर्निया जाने के उनके कदम ने ब्रिटेन में दोनों को अलोकप्रिय बना दिया है, जहां उन्हें अक्सर मीडिया स्वार्थी बताता है।
000000

