इस्लामाबाद: इमरान खान की सत्ता से विदाई के बाद शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। कल यानी सोमवार दोपहर को पाकिस्तानी संसद की बैठक में उनके नाम पर औपचारिक मुहर लग जाएगी। लेकिन, शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif Kashmir) ने प्रधानमंत्री बनने से पहले ही कश्मीर राग छेड़ दिया है। उन्होंने कहा कि वे भारत के साथ (Shehbaz Sharif India News) शांति चाहते हैं जो कश्मीर विवाद (Kashmir Dispute) के समाधान तक संभव नहीं है। ऐसे में तय है कि शहबाज शरीफ भी अपने पूर्ववर्ती पाकिस्तानी प्रधानमंत्रियों की तरह कश्मीर-कश्मीर चिल्लाना जारी रखेंगे।
पीएम बनने से पहले ही अलापा कश्मीर राग
इस्लामाबाद में जियो न्यूज से बात करते हुए शहबाज शरीफ ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता राष्ट्रीय सद्भाव है। हम भारत के साथ शांति चाहते हैं, लेकिन कश्मीर मुद्दे के समाधान के बिना शांति संभव नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार बनाने के बाद विपक्षी नेताओं के परामर्श से नई कैबिनेट का गठन किया जाएगा। हालांकि, सरकार में मलाईदार पद पाने के लिए विपक्षी पार्टियों के बीच ज्यादा दिनों तक सब कुछ सही रहने वाला नहीं है।
अवाम के लिए काम करने का किया वादा
शहबाज शरीफ ने कहा कि मैं देश में एक नए युग की शुरुआत करूंगा और आपसी सम्मान को बढ़ावा दूंगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में सुधार करके लोगों को राहत देने की कोशिश की जाएगी। पाकिस्तान के आर्थिक हालाक इन दिनों काफी खराब हैं। इमरान खान के तीन साल के कार्यकाल में पाकिस्तान के ऊपर अरबों डॉलर का कर्ज चढ़ा है। लगातार बढ़ती महंगाई के कारण अवाम परेशान है।
नवाज शरीफ की वापसी पर बोले शहबाज
नवाज शरीफ की वापसी और केस के सवाल पर शाहबाज शरीफ ने कहा कि उनके मामले से कानून के मुताबिक निपटा जाएगा। हालांकि, माना जा रहा है कि सरकार गठन के बाद नवाज शरीफ के खिलाफ सभी मामलों को हटा दिया जाएगा। जिसके बाद से उनकी देश वापसी की राह आसान हो जाएगी। नवाज शरीफ इस समय लंदन में अपने इलाज के नाम पर छिपे हुए हैं। इमरान खान की सरकार ने उन्हें भगोड़ा घोषित किया हुआ है।
पाकिस्तानी राजनीति का पसंदीदा मुद्दा है कश्मीर
पाकिस्तान की राजनीति में कश्मीर शुरू से ही काफी पसंदीदा मुद्दा रहा है। लगभग हर पार्टी ने कश्मीर मुद्दा को भुनाकर पाकिस्तान अवाम को गुमराह किया है। पाकिस्तानी सेना भी इसी मुद्दे को हमेशा जिंदा रखना चाहती है, ताकि उसकी रोजी-रोटी चलती रहे। इसी मुद्दे के दम पर पाकिस्तानी सेना अपने गरीब मुल्क के बजट से भारी-भरकम पैसा ऐंठती है। इमरान खान भी कश्मीर मुद्दे को लगभग हर अंतरराष्ट्र्रीय मंच पर उठाने की नाकाम कोशिश की थी।
कश्मीर समस्या के समाधान तक भारत से शांति संभव नहीं…PM पद की शपथ से पहले शहबाज शरीफ का ‘K राग’

