रात का खौफनाक मंजर, अंजली चीखती रही, कार सवार कुचलते रहे

–पीड़ित की सहेली ने दर्ज कराया बयान, बताई दर्दनाक दास्तां

नई दिल्ली। कंझावला कांड में एक गवाह सामने आई है। पुलिस का कहना है कि उसके बयान से इस मामले में महत्वपूर्ण सुराग मिल सकता है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि महिला का बयान दर्ज किया गया। सूत्रों के मुताबिक पीड़िता की दोस्त ने पुलिस को बताया है कि आरोपी लड़कों ने जानबूझकर उनकी स्कूटी को टक्कर मारी थी। ये टक्कर सामने से ही हुई थी, जिसके बाद अंजलि गाड़ी के नीचे फंस गई थी। उसने बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उसे कई किलोमीटर तक घसीटा गया। अंजलि चिल्लाई लेकिन कार नहीं रोकी गई।

विशेष पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के तहत उसका बयान दर्ज किया जा रहा है। पीड़िता के साथ स्कूटर पर गई महिला को हादसे में कोई चोट नहीं आई है। हुड्डा ने कहा कि चूंकि वह डरी हुई थी, इसलिए जब दुर्घटना हुई तो वह अपनी दोस्त को छोड़कर भाग गई। पुलिस ने बताया कि पीड़िता के दोस्त ने हादसे के बारे में किसी और नहीं बताया।उन्होंने कहा, इसलिए, अब हमारे पास घटना का एक चश्मदीद गवाह है और वह पुलिस के साथ सहयोग कर रही है। हम सीआरपीसी की धारा 164 के तहत उसका बयान दर्ज कर रहे हैं। यह वारदात में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है। हुड्डा ने कहा, आरोपी को सजा दिलाने के लिए यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण सबूत होगा। उन्होंने कहा, जांच अभी भी चल रही है। यह प्राथमिक स्तर पर है और कई कोणों से जांच की जा रही है। हमें उम्मीद है कि जल्द ही जांच पूरी हो जाएगी और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिले।

डर के कारण नहीं आई सामने

पीड़िता की दोस्त ने कहा कि मैं बहुत ज्यादा डर गई थी। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं। उस समय मुझे सिर्फ ये ठीक लगा कि मैं अपने घर चली जाऊं। मेरे घर में मेरी मां और नानी थीं। मैंने उन्हें घटना के बारे में सबकुछ बताया था। उसे इस बात का डर था कि कहीं वो इस मामले में ना फंस जाए, उस डर ने ही उसे अपनी दोस्त की समय रहते मदद नहीं करनी दी।

क्या है मामला

31 दिसंबर की रात को अंजली की स्कूटी कार से टकरा गई और वह कार के नीचे फंस गई। उसे करीब 12 किलोमीटर तक घसीटा गया था। कंझावला में एक सड़क पर वह निर्वस्त्र अवस्था में पायी गई। सुल्तानपुरी की रहने वाली महिला एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में ‘पार्ट-टाइम’ काम करती थी और घटना के समय नए साल की पूर्व संध्या पर काम पर गई हुई थी। कथित तौर पर कार में सवार पांच लोगों पर सोमवार को गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस पर हालांकि मामले में ‘ढुलमुल जांच’ करने का भी आरोप लगा।

पीएम रिपोर्ट में आई, यौन उत्पीड़न के साक्ष्य नहीं

दिल्ली में जिस 20 वर्षीय युवती को कार से टक्कर मारने के बाद कई किलोमीटर तक घसीटा गया, उसकी मौत सिर, रीढ़ की हड्डी और निचले अंगों में चोट लगने के परिणामस्वरूप रक्स्राव होने तथा आघात पहुंचने के चलते हुई। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट का हवाला देते हुए यह जानकारी दी। रिपोर्ट में यह भी संकेत दिया गया है कि युवती को लगी कोई भी चोट उसका यौन उत्पीड़न होने का साक्ष्य नहीं देती है। पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों का मानना है कि उसके निजी अंगों पर चोट के कोई निशान नहीं हैं। युवती का पोस्टमार्टम सोमवार को मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज परिसर में एक मेडिकल बोर्ड की निगरानी में किया गया।

0000

प्रातिक्रिया दे