गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने पर….यूजर्स बोले- नए साल पर सरकार का प्रथम तोहफा

-नए साल के पहले दिन कीमतों में इजाफा, कमर्शियल के दाम में हुई बढ़ोतरी

  • ठेले, ढाबे, रेस्टारेंट में होगा खाना महंगा, लोग हो रहे नाराज

नई दिल्ली। नए साल के पहले दिन ही देशवासियों को महंगाई का झटका लगा है। 1 जनवरी 2023 को सरकारी तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर के नए भाव जारी किए, जिसमें 25 रुपये की वृद्धि की गई है। हालांकि यह बढ़ोतरी कमर्शियल गैस सिलेंडर के भाव में की गई है, जबकि घरेलू गैस सिलेंडर अपने पुराने रेट पर मिल रहे हैं। नए साल के पहले दिन हुई इस वृद्धि पर लोगों ने सरकार पर तंज कसा है। घरेलू गैस सिलेंडर के आखिरी बार बदलाव 6 जुलाई 2022 को किया गया था, तब 50 रूपये की बढ़ोत्तरी की गई थी और अब नए साल के मोके पर कमर्शियल गैस सिलेंडर के भाव में 25 रूपये की वृद्धि हुई है. इससे रेस्टोरेंट, होटल में खाना महंगा हो सकता है। सोशल मीडिया पर लोग इसे नए साल का गिफ्ट बताकर सरकार पर तंज कस रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@निर्वेस्की यूजर ने लिखा कि भारत सरकार का देशवासियों को हैप्पी न्यू ईयर का प्रथम तोहफा दिया है. @अशोकशेखावत यूजर ने लिखा कि यह मोदी सरकार का नये साल की शुरुआत का पहला गिफ्ट है। सालभर इस प्रकार का महंगाई गिफ्ट मिलता रहेगा। @संदीपकुमारजीरो यूजर ने लिखा कि आखिर सरकार की नीति कहां विफल हो रही है कि आए दिन कभी दूध, कभी पेट्रोल डीजल, कभी सीएनजी, कभी एलपीजीआदि के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

गरीब और मध्यम वर्ग पर प्रहार

सपा मीडिया सेल की तरफ से लिखा गया कि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में फिर से बढ़ोत्तरी भाजपा सरकार द्वारा गरीब और मध्य वर्ग पर एक और प्रहार है, सड़कों पर ठेले, ढाबे पर खाना/स्नैक्स खाकर अपना काम चलाने वाले रोजाना मजदूर ,कामगार, नौकरीपेशा , स्टूडेंट्स लोग अब महंगाई का सामना करेंगे, भाजपा सरकार जनविरोधी है! उत्तराखंड कांग्रेस ने लिखा कि पूरी दुनिया में नए साल पर उपहार देने का चलन है, लेकिन मोदी सरकार जनता को महंगाई का झटका दे रही है। आज कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में सीधी ₹25 की वृद्धि कर दी गई है। देशवासियों पर महंगाई का प्रहार आखिर क्यों?

विपक्ष का हमला

नए साल के पहले दिन गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने पर विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला है। उसका कहना है सरकार कीमतें बढ़ाकर आम आदमी की कमर तोड़ रही है। बता दें कि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1053 रुपए, मुंबई में 1052.5 रुपए कोलकाता में 1079 रुपए और चेन्नई में 1068.5 रुपए है जबकि 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के लिए दिल्ली में 1,768 रुपए, मुंबई में 1,721 रुपए, कोलकाता में 1,870 रुपए और चेन्नई में 1,971 रुपए खर्च करने होंगे।

000

प्रातिक्रिया दे