रायगढ़। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में खदान में कार गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है। टिमरलगा के सरपंच महेंद्र पटेल अपने माता-पिता, पत्नी और 15 वर्षीय बेटी के साथ ओडिशा से लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार परिवार के लोग मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में 15 साल की लड़की तैरकर बाहर निकल गई। उसके मुताबिक गाड़ी में 5 लोग सवार थे। एक शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस की टीम मौके पर 4 लोगों की तलाश कर रही है। लड़की को मामूली चोट आई है।
सारंगढ-बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कोतवाली टी.आई. के साथ पुलिस टीम घटना पर मौजूद रहे और कार व मृतकों को बाहर निकालकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कार रिवर्स के दौरान हादसा
बताया गया कि शुक्रवार की सुबह सभी टिमरलगा गांव लौट रहे थे। कार को रिवर्स करने के दौरान गाड़ी नीचे पानी से भर खदान में जा गिरी। राहगीरों ने हादसे की खबर तुरंत पुलिस को दी। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने एक शव बरामद कर लिया है। गोताखोरों की मदद से बाकी लोगों की तलाश की जा रही है।
इन लोगों की हुई मौत
इस हादसे में महेंद्र पटेल, उनकी पत्नी मीनू पटेल एवं माता-पिता की मौत की खबर है, वहीं महेंद्र पटेल की बेटी रोशनी पटेल कार से बाहर निकल जाने की वजह से बच गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद सारंगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कार व शवों को बाहर निकालने रेस्क्यू आपरेशन शुरु किया।
0000000000000000000000000

