- पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश रिमांड कॉपी में आई है यह बात सामने
–
मुंबई। महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक टेलीविजन धारावाहिक के सेट पर मृत पाई गईं अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की खुदकुशी से पहले शीजान खान के साथ काफी तीखी बहस हुई थी, जिसके कुछ देर बाद ही एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली। पुलिस द्वारा शुक्रवार को कोर्ट में पेश रिमांड कॉपी में यह बात सामने आई है। खान (27) को जिले की वालिव पुलिस ने कथित तौर पर शर्मा को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया था। टीवी धारावाहिक ‘अली बाबा : दास्तां-ए-काबुल’ में काम करने वाली तुनिषा (21) शनिवार को वसई के निकट अपने धारावाहिक के सेट पर एक शौचालय में फंदे से लटकती मिली थीं। शीजान के खिलाफ पुलिस की रिमांड कॉपी के मुताबिक, ’24 दिसंबर को आत्महत्या करने से पहले तुनिषा ने शीजान के मेकअप रूम में जाकर कुछ देर तक उससे बात की थी। इसके बाद शीजान सीन शूट करने के लिए अपने रूम से सेट की तरफ चला गया. तुनिषा भी उसके पीछे-पीछे सीरियल सेट के गेट तक गई और फिर वहां से लौटकर अपने मेकअप रूम में गई। कुछ देर बाद तुनिषा अपने मेकअप रूम में अपना मोबाइल रखकर शीजान के मेकअप रूम में गई। यह सब सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। ’
अवॉइड करना शुरू कर दिया था
पुलिस ने आगे कहा, सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों के मुताबिक इस दौरान शीजान और तुनिषा के बीच कुछ तो संशयित बातचीत हुई है, लेकिन आरोपी से जब इसके बारे में पूछा जा रहा है तो इधर-उधर का जवाब दे रहा है, इसलिए इसकी जांच करना बाकी है। ’ रिमांड कॉपी के अनुसार, ‘आरोपी के मोबाइल से कई अहम चैट्स मिली हैं, जिसकी जांच में यह पता चल रहा है कि आरोपी और तुनिषा के बीच अफेयर था और ब्रेकअप के बाद उसने उसे अवॉइड करना शुरू कर दिया था। तुनिषा बार-बार उसे मैसेज करती थी, लेकिन आरोपी उसका जवाब न देकर उसे अवॉयड करता था। रिमांड कॉपी में पुलिस ने कहा है, ‘शीजान ने अपने मोबाइल से काफी चैट्स डिलीट की है। कुछ चैट्स रिकवर की गई है। आरोपी शीजान कई लड़कियों से बात करता था। तुनिशा की मां ने अपने दर्ज बयान में कहा है कि शीजान ने 24 दिसंबर को सीरियल सेट पर तुनिषा को थप्पड़ मारा था। इसके अलावा उसे उर्दू सीखने और हिजाब पहनने के लिए दबाव डालता था, इसे लेकर भी शीजान से पूछताछ करनी है। ’
00000

