नई दिल्ली। केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल के अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि राहुल गांधी के लिए निर्धारित दिशानिर्देशों के तहत सुरक्षा के ‘पूर्ण’ इंतजाम किए गए थे। हालांकि उन्होंने स्वयं 2020 से अब तक 113 बार सुरक्षा प्रोटोकॉल का ‘उल्लंघन’ किया है। कांग्रेस ने एक दिन पहले ही राष्ट्रीय राजधानी में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान कथित सुरक्षा चूक का आरोप लगाया था। कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बुधवार को लिखे एक पत्र में राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक होने का दावा करते हुए, यात्रा में हिस्सा लेने वाले गांधी और अन्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने का अनुरोध किया था। अधिकारियों ने कहा, दिशानिर्देशों के तहत राहुल गांधी की सुरक्षा के पूर्ण इंतजाम किए गए थे। इन आरोपों को खारिज करते हुए अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा तभी कारगर साबित होती है, जब संबंधित पक्ष निर्धारित दिशानिर्देशों का पालन करें। हालांकि, अधिकारियों ने आरोप लगाया कि कई मौकों पर राहुल गांधी ने स्वयं निर्धारित दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया और इस बात से उन्हें समय-समय पर अवगत भी कराया गया। अधिकारियों ने कहा कि राहुल गांधी ने 2020 से सुरक्षा संबंधी दिशानिर्देशों का 113 बार उल्लंघन किया है और उन्हें इसकी जानकारी दी गयी। अधिकारियों ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दिल्ली चरण के दौरान राहुल गांधी ने सुरक्षा दिशानिर्देशों का ‘उल्लंघन’ किया।
–
सीआरपीएफ की ‘जेड प्लस’ सुरक्षा
केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल, जो उन्हें ‘जेड प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराता है, इस मामले को अलग से भी उठाएगा। सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति की यात्रा के दौरान, सीआरपीएफ द्वारा राज्य पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर दिशानिर्देशों के तहत आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की जाती है। गृह मंत्रालय द्वारा राज्य सरकारों सहित संबंधित सभी हितधारकों को खतरे के आकलन पर आधारित परामर्श जारी किए गए हैं।
–
हर यात्रा से पहले तैयारी
प्रत्येक यात्रा के लिए ‘एडवांस सिक्योरिटी लाइज़न’ (एएसएल) के तहत भी अग्रिम तैयारियां की जाती हैं। उन्होंने कहा कि 24 दिसंबर को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दिल्ली चरण के लिए, सभी हितधारकों को शामिल करते हुए एएसएल का 22 दिसंबर को आयोजन किया गया था और सभी सुरक्षा दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया गया। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस ने सूचित किया है कि सुरक्षाकर्मियों की पर्याप्त तैनाती की गई थी।
–
कांग्रेस ने सुरक्षा पर उठाया था सवाल
कांग्रेस के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने गृह मंत्री शाह को लिखे पत्र में कहा, सरकार को प्रतिशोध की राजनीति में नहीं पड़ना चाहिए। कांग्रेस नेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया, यात्रा के शनिवार को दिल्ली में प्रवेश करने के बाद कई मौकों पर सुरक्षा में चूक हुई। दिल्ली पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने और राहुल गांधी के इर्द-गिर्द घेरा बनाए रखने में पूरी तरह नाकाम रही, जबकि राहुल को जेड प्लस सुरक्षा दी गई है। उन्होंने कहा कि स्थिति इतनी खराब हो गई थी कि राहुल गांधी के साथ यात्रा कर रहे ‘भारत यात्रियों’ को उनके इर्द-गिर्द घेरा बनाना पड़ा और दिल्ली पुलिस मूकदर्शक बनी रही।
00

