- सिंध प्रांत के सिंझोरो में बुधवार को अज्ञात हत्यारे ने की दरिंदगी
- पाकिस्तान की पहली हिंदू महिला सीनेटर कृष्णा कुमारी ने किया ट्वीट
-भारत सरकार ने अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार का मामला उठाया
(फोटो : पाक महिला)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सिंझोरो शहर में बुधवार को एक हिंदू महिला की जघन्य तरीके से हत्या कर दी गई। हत्या इतनी बर्बर तरह से की गई कि अज्ञात हत्यारे ने महिला का सिर तन से जुदा कर दिया, उसके खाल को छील दिया और ब्रेस्ट भी काट दिए। दिल को दहला देने वाली यह घटना सिंध के सिंझोरो की है। महिला की पहचान हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय की दया भील के रूप में हुई है, जो सिंध के सिंझोरो की रहने वाली हैं।
पाकिस्तान में हिंदू महिला की हत्या
सिंझोरो शहर में बुधवार को एक 40 साल की हिंदू महिला की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। हिंदू समुदाय से पाकिस्तान की पहली महिला सीनेटर कृष्णा कुमारी ने ट्वीट कर कहा, “40 वर्षीय महिला का सिर काट दिया गया और उसके स्तन काट दिए गए।” पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के नेता ने कहा कि पीड़िता के शरीर और चेहरे से चमड़ी उतारी गई थी। महिला के चार बच्चे हैं। कृष्णा कुमारी ने एक दूसरे ट्वीट में कहा, “दया भील नाम की एक 40 वर्षीय विधवा की बेरहमी से हत्या कर दी गई और शव बहुत बुरी हालत में मिला। उसका सिर धड़ से अलग कर दिया गया था और दरिंदों ने पूरे सिर का मांस निकाल दिया था। आज उसके गांव का दौरा किया। वहां पुलिस टीमें भी पहुंचीं हैं।”
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
, पीपीपी के जियाला अमर लाल भील ने दावा किया कि बुधवार को खेत में क्षत-विक्षत शव मिला था और पुलिस ने महिला के परिवार से अन्य जानकारी जुटाई थी। पीपीपी नेता के अनुसार, पोस्टमार्टम किया गया है और आगे की जांच चल रही है। खबरों के बाद हरकत में आई पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और महिला के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। सिंझोरो और शाहपुरचक्कर पुलिस ने फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस मृत महिला के घर भी पूछताछ के लिए पहुंची।
मार्च में हिंदू लड़की की गोली मारकर हत्या
इससे पहले मार्च 2022 में पाकिस्तान में एक 18 साल की हिंदू लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आरोपी ने लड़की को अगवा करने का प्रयास किया था, लेकिन जब वह सफल नहीं हो सका तो आरोपी ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। यह मामला पाकिस्तान के सिंध के रोही सुक्कूर का था, जहां पूजा ओड नाम की हिंदू लड़की की हत्या कर दी गयी थी।
—
हिंदू महिला की हत्या पर पाकिस्तान को दो टूक
(फोटो -बागची)
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक हिंदू महिला की हत्या के बाद भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने गुरुवार को अपनी साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान पाकिस्तान से अल्पसंख्यकों की रक्षा करने का आह्वान किया। एमईए के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, हमने इसको लेकर रिपोर्ट देखी है, लेकिन हमारे पास इसकी खास जानकारी नहीं है। हमने इस बात को दोहराया है कि पाकिस्तान को अपने अल्पसंख्यकों की रक्षा और सुरक्षा करनी चाहिए।
000

