मुख्यमंत्री का बेमेतरा विधानसभा के देवरबीजा में भेंट-मुलाकात
हम जनता से सीधे संवाद करते हैं, लोगों को अपनी बात रखने का अवसर मिलता है
मुख्यमंत्री ने की अनेक घोषणाएं
देवरबीजा में नवीन उप-तहसील की घोषणा
सल्धा में जिला सहकारी बैंक की शाखा स्थापना की घोषणा
देवरबीजा में बनेगा सर्वसुविधायुक्त टाउनहॉल
ग्राम हरदी से लाटा तक 4 कि.मी. सड़क का होगा निर्माण
परपोड़ा हाईस्कूल का हायर सेकेंडरी में और प्राथमिक शाला खम्हरिया एम का पूर्व माध्यमिक शाला में होगा उन्नयन
केशडबरी में धान खरीदी उप केन्द्र स्थापना की घोषणा
ग्राम पंचायत घोटमर्रा में उप स्वास्थ्य केन्द्र की घोषणा
रायपुर, 28 दिसंबर 2022
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज बेमेतरा विधानसभा के ग्राम देवरबीजा में आयोजित भेंट-मुलाकात में कहा कि पहले ऐसा कभी नहीं होता था कि मुख्यमंत्री आये और जनता के हाथ में माइक हो। जनता अपनी बात बताती है, हम उनसे बात करते हैं। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। हम जनता से सीधा संवाद करते हैं।
भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि राज्य शासन ने अनेक योजनाएं बनायी हैं। इनका लाभ लोगों को मिल रहा है कि नहीं यह जानने विधानसभाओं में जनता से सीधे संवाद स्थापित करने के लिए भेंट-मुलाकात आयोजित की जा रही है, जिसमें ग्रामीण उन्हें शासन की योजनाओं से मिल रहे लाभ और अपनी समस्याओं के बारे में खुलकर अपनी बात रखते हैं। लोगों की समस्याओं का समाधान भी इस कार्यक्रम में हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य शासन का यह प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों तक योजनाओं के लाभ पहुंचे। कोरोना जैसी महामारी के दौर में भी शासन की योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को पहुंचा। कर्ज माफी योजना के बारे में उन्होंने कहा कि जब योजना लागू की तब कुछ किसान जो धान बेच चुके थे, उनके पैसे भी ऋण माफी में वापस कराए। लगभग 12 सौ करोड़ रूपए वापस किए गए। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर लोगों से कर्ज माफी के बारे में पूछा, लोगों ने हाथ उठाकर एक स्वर में हां कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की किश्त किसानों को जरूरत के समय में मिलती है, जब खेती, किसानी और त्यौहार के समय सबसे ज्यादा पैसों की जरूरत होती है। इससे किसानों को कभी दिक्कत नहीं होती। चार किश्त में राशि दी जाती है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री की घोषणाएं-

