भारती ने गोबर बेचकर खोला फैंसी स्टोर

भारती वर्मा ने बताया कि मैंने गोबर बेचकर फैंसी स्टोर खोला है। साथ ही मिनी राइज मिल भी खोला है, जिससे आमदनी अच्छी हो रही है

रायपुर, 28 दिसम्बर 2022
भेंट-मुलाकात : बेमेतरा विधानसभा, ग्राम देवरबीजा

भारती वर्मा ने बताया कि मैंने गोबर बेचकर फैंसी स्टोर खोला है। साथ ही मिनी राइज मिल भी खोला है, जिससे आमदनी अच्छी हो रही है।

मुख्यमंत्री ने उनकी प्रशंसा की और कहा कि इतना सारा काम कैसे कर लेती हो।

प्रातिक्रिया दे