बीजेपी से नाराज पूर्व मंत्री रेड्डी ने बनाई नई पार्टी

-कर्नाटक में भाजपा को झटका

बेंगलुरू। बीजेपी से नाराजगी जाहिर करने वाले पूर्व मंत्री गली जनार्दन रेड्डी ने अब नई पार्टी की घोषणा कर दी है। जनार्दन रेड्डी ने रविवार (25 दिसंबर) को बेंगलुरु शहर में अपने घर ‘पारिजाथा’ में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वो राजनीति में अपनी ‘दूसरी पारी’ नई पार्टी ‘कल्याण राज्य प्रगति पक्ष’ के साथ शुरू करेंगे। रेड्डी ने पत्रकारों से कहा, “कर्नाटक की प्रगति मेरा असल लक्ष्य है। रास्ते में भले कितनी बाधाएं क्यों ना आ जाए मेरा लक्ष्य आगे बढ़ने का है। उन्होंने आगे कहा कि, मैं एक ऐसी पार्टी बनाऊंगा जो राज्य के हर कोने तक पहुंचेगी। ‘ जनार्दन ने विश्वास जाहिर करते हुए कहा कि उनकी पार्टी कर्नाटक के लोगों का दिल जीत लेगी।

जल्द जारी होगा घोषणापत्र

जनार्दन बोले, “मैं जल्द ही उन निर्वाचन क्षेत्रों के बारे में सूचित करूंगा जहां से हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी। पार्टी के घोषणापत्र की भी जल्द घोषणा की जाएगी। ‘

00000

प्रातिक्रिया दे