‘आई लव पाकिस्तान’ वाले गुब्बारे, भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा

  • सुरक्षाबलों ने कश्मीर में आतंकी साजिश किया नाकाम

(फोटो : हथियार)

जम्मू। कश्मीर संभाग में उरी के हथलंगा सेक्टर में सुरक्षाबलों को आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। खुफिया इनपुट के आधार पर शुरू किए सर्च ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है। इस बरामदगी से एक बार फिर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का पर्दाफाश हुआ है। सैन्य प्रवक्ता श्रीनगर के मुताबिक, हथलंगा सेक्टर में आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की कोशिशों और हथियार गिराने के बारे में खुफिया इनपुट मिला था। इस पर एलओसी से सटे इलाकों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किए गए। इसी क्रम में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने हथलंगा सेक्टर में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान हथियार, गोला-बारूद और अन्य सामग्री बरामद हुई। इसमें एके सीरीज की 8 राइफल, इसकी 24 मैगजीन व 560 कारतूस, 12 चाइनीज पिस्टल, 24 मैगजीन व 244 कारतूस, 9 चाइनीज हैंड ग्रेनेड और 5 पाकिस्तान निर्मित ग्रेनेड बरामद हुए।

गुब्बारों पर लिखा ‘आई लव पाकिस्तान’

इस गोलाबारूद के साथ ही 81 गुब्बारे मिले हैं, जिन पर ‘आई लव पाकिस्तान’ लिखा हुआ. इन पर पाकिस्तानी झंडा भी लगा हुआ है। इसके साथ ही 5 पाकिस्तानी गनी बैग भी बरामद हुए हैं। यह ऑपरेशन करीब दो घंटे चला। सैन्य प्रवक्ता का कहना है कि सेना, पुलिस और जम्मू-कश्मीर में काम कर रही विभिन्न खुफिया एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल के चलते आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है।

0000

प्रातिक्रिया दे