70 फीट गहरी खाई में गिरा वाहन, एक ही परिवार के चार की मौत

अस्थि विसर्जन कर प्रयागराज से लौट रहा था परिवार

ड्राइवर को आई झपकी, आठ लोग थे सवार, घायलों का उपचार जारी

कवर्धा

कबीरधाम के पंडरिया ब्लाक अंतर्गत मध्यप्रदेश से लगे कुकदूर थाना अंतर्गत बजाक मार्ग पर आगर घाट में 70 फीट गहरी खाई में ईको वाहन के अनियंत्रित होकर पलटने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वालो में 3 महिला व एक पुरुष शामिल है। सभी बेमेतरा जिला के कोसमी गांव के रहने वाले थे, जो प्रयागराज गंगा मैया में अस्थि विसर्जन कर लौट रहे थे। दुर्घटना का एक कारण तेज रफ़्तार व ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बेमेतरा के कोसमी गांव के रहने वाले फागु यादव, कौशिल्या यादव, सती यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि मालती यादव की रायपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। वहीं, 4 अन्य लोगों को भी गंभीर चोट आई है। जिन्हें इलाज के लिए बेमेतरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

-बताया गया कि यादव परिवार के 8 लोग प्रयागराज गंगा मैया अस्थि विसर्जन करने इलाहाबाद गए हुए थे, जहां देर रात सभी निजी वाहन मारुति ईको सीजी 04 एनसी 4039 से लौट रहे थे, तभी कुकदूर थाना अंतर्गत आगर घाट में वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई।
00000

प्रातिक्रिया दे