जैकलीन को मां से मिलने की इजाजत नहीं

नई दिल्ली। जैकलीन फर्नांडिस की उस याचिका को दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने अपनी बीमार मां से मिलने के लिए बहरीन जाने की इजाज़त मांगी थी। बाद में जैकलीन ने अपनी याचिका कोर्ट से वापस ले ली। फर्नांडीज 23 दिसंबर से पांच जनवरी तक बहरीन जाना चाहती हैं। दरअसल, अदालत ने कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर की संलिप्तता वाले 200 करोड़ रुपए के धन शोधन मामले में आरोपी अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की एक याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से मंगलवार को जवाब मांगा था, जिसमें उन्होंने अपनी मां से मिलने बहरीन जाने की अनुमति दिए जाने का अनुरोध किया था।

कोवैक्स के बूस्टर डोज की मांगी इजाजत

नई दिल्ली। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोविशील्ड/कोवैक्स की दो खुराक ले चुके वयस्कों के लिए अपने कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्स को बूस्टर डोज के रूप में बाजार में उतारने के लिए भारत के औषधि नियामक से मंजूरी मांगी है। इसके लिए आवेदन 17 अक्टूबर को भारत के औषधि महानियंत्रक को सौंपा है। ऐसी सूचना है कि डीसीजीआई के कार्यालय ने कुछ सवाल पूछे हैं जिनका जवाब भेजने के साथ ही सिंह ने कोरोना वायरस के नये स्वरूप के सामने आने से उत्पन्न नये हालात का जिक्र भी किया है। डीसीजीआई ने सात से 11 साल आयुवर्ग के बच्चों के लिए कोवैक्स के आपात उपयोग को जून में मंजूरी दी थी।

नीलगिरि जिले में भूस्खलन, 10 गांवों का संपर्क टूटा

उधगमंडलम। नीलगिरि जिले में कुक्कलथोरई के आसपास के 10 गांवों का कोठागिरी रोड पर भारी भूस्खलन के बाद मुख्य मार्ग से संपर्क टूट गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 10 गांवों को कस्बों से जोड़ने वाली सड़कें पूरी तरह से मलबे में दब गईं। उधगमंडलम पंचायत के तहत आने वाले गांवों में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई। उयिलहट्टी झरने के पास 200 मीटर तक फैले भूस्खलन के कारण कोठागिरी और उसके आसपास के चाय बागान और कृषि भूमि भी बह गई। भूस्खलन से 10 गांव प्रभावित हुए।

000

प्रातिक्रिया दे