ऑनलाइन शॉपिंग में कैसे करें असली-नकली सामान की पहचान? खरीदने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

देश में ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है, लेकिन इसके साथ ही धोखाधड़ी के मामले में भी बढ़े हैं. ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म से मंगाए जाने वाले प्रोडक्ट्स में कई बार नकली सामान आने की संभावना रहती है और ग्राहक असली-नकली के अंतर को लेकर परेशान रहता है. ऐसे में अगर आपने ऑनलाइन प्रोडक्ट मंगवाएं हैं और वह फर्जी निकल जाता है तो आप क्या करेंगे? जानिए कैसे करें कैसे असली और नकली सामान के बीच अंतर.

अगर किसी ई-कॉमर्स साइट पर उपलब्ध सामान के नाम में आपको गलती लग रही हो तो हो सकता है कि वह प्रोडक्ट नकली हो.कई बार ब्रांड नाम से मिलते-जुलते नाम रखकर कुछ कंपनियां ग्राहकों को भ्रमित करने की कोशिश करती है. ब्रांडेड प्रोडक्ट जिस नाम से आते हैं उनके नाम की एक विशेष पहचान होती है. इस बात को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए.
हर ऑनलाइन साइट पर उपलब्ध प्रोडक्ट को लेकर कस्टमर रिव्यू भी होते हैं तो वहां आप चेक कर पाएंगे कि पहले खरीदे गए ग्राहकोंको वह प्रोडक्ट कैसा लगा है. अगर आपको रिव्यू सही नहीं लगते हैं तो खरीदारी करने से बचना चाहिए.

ऑनलाइन शॉपिंग हमेशा मार्केट में मौजूद नामी ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से करें. क्योंकि इन कंपनियों का यूजर बेस बहुत बड़ा होता है इसलिए अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए हरसंभव कदम उठाते हैं ताकि कस्टमर को किसी तरह की परेशानी ना हो.

ऑनलाइन शॉपिंग हमेशा मार्केट में मौजूद नामी ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से करें. क्योंकि इन कंपनियों का यूजर बेस बहुत बड़ा होता है इसलिए अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए हरसंभव कदम उठाते हैं ताकि कस्टमर को किसी तरह की परेशानी ना हो.

अगर आप किसी नई वेबसाइट से खरीदारी कर रहे हैं तो थोड़ा ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है. क्योंकि यहां नकली सामान मिलने की संभावना बहुत ज्यादा रहती है. कई बार तो डर लगता है कि पैसे देने के बाद प्रोडक्ट डिलीवर होगा भी या नहीं. इसलिए बेहतर है किकंपनी से जुड़े रिव्यू देखकर उससे शॉपिंग करें.

अगर आप किसी नई वेबसाइट से खरीदारी कर रहे हैं तो थोड़ा ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है. क्योंकि यहां नकली सामान मिलने की संभावना बहुत ज्यादा रहती है. कई बार तो डर लगता है कि पैसे देने के बाद प्रोडक्ट डिलीवर होगा भी या नहीं. इसलिए बेहतर है किकंपनी से जुड़े रिव्यू देखकर उससे शॉपिंग करें.

सबसे अहम और जरूरी बात है कि जब भी आप किसी भी ई-कॉमर्स साइट से प्रोडक्ट मंगवाएं तो डिलीवरी के दौरान सामान को पूरी तरह चेक कर लें. क्योंकि कई बार देखने को मिला है कि पैकेज में प्रोडक्ट ही नही निकलता है. कभी-कभी तो आलू और पत्थर भी पैकेट के अंदर से निकले हैं. शिपमेंट के दौरान इस तरह की धोखाधड़ी की संभावना रहती है. (Credit- Pixabay)

सबसे अहम और जरूरी बात है कि जब भी आप किसी भी ई-कॉमर्स साइट से प्रोडक्ट मंगवाएं तो डिलीवरी के दौरान सामान को पूरी तरह चेक कर लें. क्योंकि कई बार देखने को मिला है कि पैकेज में प्रोडक्ट ही नही निकलता है. कभी-कभी तो आलू और पत्थर भी पैकेट के अंदर से निकले हैं. शिपमेंट के दौरान इस तरह की धोखाधड़ी की संभावना रहती है.
00000

प्रातिक्रिया दे