पाक ने छुड़ाए सैन्य अफसर, मार गिराए 33 आतंकवादी

—50 घंटे चला ऑपरेशन, मारे गए दो कमांडो

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सेना ने बन्नू में सैन्य अफसरों को छुड़ा लिया। 50 घंटे ऑपरेशन चला। खैबर पख्तूनखवा में स्थित बन्नू काउंटर टेररिज्म सेंटर में पाकिस्तानी सेना के हमले में 33 आतंकी मारे गए हैं। इस सैन्य कार्रवाई में पाकिस्तान सेना के स्पेशल सर्विस ग्रुप के 2 कमांडो भी मारे गए हैं। इसी के साथ ही पाकिस्तान की सेना ने सीटीडी में बंधक बनाए गए सभी अफसरों को रिहा करवा लिया है।

पाक सेना की कार्रवाई के बाद यहां से धुएं के गुबार को देखा गया। पाकिस्तान की सेना ने टीटीपी (तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान) के कब्जे से अपने अफसरों को छुड़ाने के लिए 2 दिनों तक वार्ता की, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला। इसके बाद सैन्य अफसरों को छुड़ाने के लिए बन्नू के काउंटर टेररिज्म सेंटर पर मिलिट्री एक्शन किया है।

बंधकों को छुड़ाने में पाकिस्तान पस्त

टीटीपी के साथ पासा पलटने के बाद पाकिस्तान को अपने अफसरों को छुड़ाने में पसीने छूट गए। इसके लिए पाकिस्तान को टीटीपी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करनी पड़ी। पाकिस्तान में टीवी पर चल रही तस्वीरों में बन्नू स्थित सीटीडी सेंटर से धुएं का गुबार निकलता दिखा। यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि बंधकों या तालिबानियों का क्या हुआ है?

स्कूल-कॉलेज बंद

बन्नू में मंगलवार को स्थिति तनावपूर्ण रहा। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने सीटीडी परिसर को सभी दिशाओं से घेर लिया। निवासियों को घर के अंदर रहने के लिए कहा था। ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए बन्नू जिले के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहे। अधिकारियों ने कहा कि छावनी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में मोबाइल सेवाएं भी निलंबित कर दी थीं।

000

प्रातिक्रिया दे