भारत जोड़ो यात्रा में फिर नारेबाजी, चला शक्ति प्रदर्शन का दौर

  • पायलट के समर्थन में नारेबाजी करते नजर आए कार्यकर्ता

जयपुर। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों राजस्थान में है। रविवार को दौसा जिले के काला खोह गांव से राहुल गांधी के नेतृत्व में यात्रा की शुरुआत हुई। राहुल गांधी के साथ यात्रा में यहां काफी तादाद में लोग नजर आए. इस दौरान ऐसा वाकया भी हुआ, जो सियासी दृष्टि से राजस्थान की सियासत के लिए काफी अहम है। राहुल गांधी की यात्रा के दौरान रविवार को दूसरी बार लोगों ने सचिन पायलट के समर्थन में नारेबाजी करते हुए उन्हें राज्य का मुख्यमंत्री बनाने की मांग की। झंडा हाथ में लेकर यात्रा में चल रहे लोगों ने ‘हमारा नेता कैसा हो, सचिन पायलट जैसा हो’ के नारे लगाए। जैसे ही राहुल गांधी दौसा सिटी में प्रवेश किए उसके बाद सचिन पायलट जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद और उसके साथ ही राहुल गांधी आई लव यू के नारे लगे।

भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लेंगे कमल हासन

चेन्नई। अभिनेता और मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएम) के अध्यक्ष कमल हासन ने रविवार को कहा कि वह 24 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लेंगे। पार्टी के अनुसार, हासन ने यहां पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें राहुल गांधी ने यात्रा में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है। एमएनएम के प्रवक्ता मुरली अप्पास ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि हासन के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता राष्ट्रीय राजधानी में गांधी की यात्रा में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा, “हमारे नेता ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए यह घोषणा की।” हासन की अध्यक्षता में रविवार को यहां एमएनएम की प्रशासनिक व कार्यकारी समिति व जिला सचिवों की बैठक हुई।

000

प्रातिक्रिया दे