विहिप, बजरंग दल सहित मुस्लिम संगठनों ने भी किया पठान का विरोध

-शाहरुख, दीपिका की फिल्म को लेकर लगातार बढ़ रहा विवाद

-पादुकोण के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत

-हिंदू महासभा और वीर शिवाजी समूह ने भी जताई थी आपत्ति

नई दिल्ली। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की आगामी फिल्म ‘पठान’ इन दिनों विवादों में हैं। बढ़ते विवाद के बीच, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने घोषणा की कि सीन में बदलाव बिना वे गुजरात में फिल्म ‘पठान’ की स्क्रीनिंग की अनुमति नहीं देंगे और अगर वे फिल्म रिलीज करते हैं तो किसी भी घटना के लिए सिनेमा घर जिम्मेदार होंगे। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने फिल्म के गीत ‘बेशर्म रंग’ पर आपत्ति जताई है, जिसमें अभिनेत्री भगवा पोशाक पहने दिखाई दे रही हैं। विहिप प्रवक्ता प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा, “यह गीत बॉलीवुड की विकृत हिंदू विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। हम इन दृश्यों के साथ फिल्म को गुजरात में प्रदर्शित नहीं होने देंगे। ” बता दें, फिल्म अगले महीने 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म पठान के गाने ‘बेशर्म रंग’ को लेकर इससे पहले हिंदू महासभा और वीर शिवाजी समूह ने भी आपत्ति जताई थी।

उलेमा बोर्ड ने कहा- फिल्म को नहीं होने देंगे रिलीज

हिंदू के अलावा मुस्लिम समुदाय के लोगों ने फिल्म के गाने बेशरम रंग को लेकर आपत्ति जताई है। मध्यप्रदेश में उलेमा बोर्ड के अध्यक्ष सैयद अनस अली ने कहा है कि ‘हम इस फिल्म को मध्यप्रदेश ही नहीं, पूरे भारत में रिलीज नहीं होने देंगे। पठान मुस्लिम कम्युनिटी में बहुत ही सम्मानजनक माने जाते हैं। इस फिल्म के कारण पूरा मुस्लिम समुदाय बदनाम हुआ है। फिल्म का नाम पठान है और महिलाएं इसमें अश्लील डांस कर रही हैं। फिल्म में पठान समुदाय को गलत तरीके से दिखाया गया है।’ अली आगे कहते हैं, ‘फिल्म के निर्माताओं को नाम बदल देना चाहिए। शाह रुख खान को भी अपनी भूमिका का नाम बदलना होगा। इसके बाद आपको जो करना है करिए लेकिन हम इसे भारत में रिलीज होने नहीं देंगे। हम एफआईआर फाइल करने के बाद कानूनी लड़ाई लड़ेंगे।’ सैयद अनस अली ने यह भी कहा कि सेंसर बोर्ड से भी संपर्क करने का प्रयास करेंगे और फिल्म को रिलीज नहीं होने देने का पूरा प्रयास करेंगे।’

दीपिका के खिलाफ प्रसारण मंत्रालय में शिकायत

इधर, सूचना और प्रसारण मंत्रालय में दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है। दीपिका की बिकिनी को लेकर मामला बढ़ता ही जा रहा है। भाजपा नेताओं के विरोध के बाद अब शिकायत दर्ज करने के बाद मामला एक कदम आगे बढ़ गया है।

00000

प्रातिक्रिया दे