-अरुणाचल सीमा पर चीन ने भेजे हैं कई बार ड्रोन
- फाइटर जेट्स सुखोई-30 एमकेआई को उतारा है भारत ने
नई दिल्ली। भारत और चीन के सैनिकों के बीच नौ दिसंबर को तवांग सेक्टर में हुई झड़प ने दोनों देशों के बीच तनाव को एक बार फिर चरम पर ला दिया है। खबर है चीन तवांग की तरह हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने की कोशिश कर रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक, बीते दो-तीन हफ्ते में चीन की तरफ से अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर कई बार अपने ड्रोन्स भेजे गए। रिपोर्ट्स की मानें तो भारत को चीन की इन हरकतों का जवाब देने के लिए कई बार क्षेत्र में तैनात अपने फाइटर जेट्स सुखोई-30 एमकेआई को उतारना पड़ा। रक्षा मंत्रालय के एक सूत्र ने बताया कि बीते कुछ हफ्तों में दो-तीन बार ऐसा हुआ।
सूत्रों के मुताबिक, वायुसेना लगातार चीन से लगी सीमा पर ड्रोन्स की गतिविधियों पर नजर रख रहा है। हवाई सीमा के उल्लंघन की संभावना को देखते हुए भारतीय सेना भी मुस्तैद है। गौरतलब है कि वायुसेना ने पूर्वोत्तर के राज्यों में मजबूत पहुंच बना रखी है। मौजूदा समय में असम के तेजपुर से लेकर छाबुआ में सुखोई-30 फाइटर जेट्स के स्क्वाड्रन्स को तैनात किया गया है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के हाशिमारा में राफेल लड़ाकू विमानों को भी रखा गया है। चीन को मुहंतोड़ जवाब देने के लिए असम सेक्टर में रूस से खरीदा गया एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम भी स्थापित है।
–
इंटरनेट पर भी हमले की फिराक में चीन, भारत ने जारी की एसओपी
तवांग सेक्टर में झड़प के बाद चीन भारत पर साइब अटैक की भी फिराक में है। बता दें, हाल ही में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान- एम्स का सर्वर हैक कर लिया गया था। जांच में पता चला था कि ये चीन की साजिश थी। उसने इस संस्थान के अहम लोगों के डेटा को डार्कवेब पर डाल दिया था। चीन की इस हिमाकत को देखते हुए भारत भी चौकन्ना हो गया है। इस तरह के साइबर हमलों का मुकाबला करने के लिए उसने अपने मंत्रालयों और पब्लिक सेक्टर यूनिट (पीएसयूआई) के कर्मचारियों के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल- एसओपी जारी किया है। इसको न मानने वाले कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई का फरमान भी जारी किया गया है। गौरतलब है, देश में हाल ही में साइबर हमलों में बढ़ोतरी हुई है।
यह है एसओपी
स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल यानी मानक संचालन प्रोटोकॉल का मतलब किसी काम को करने के मानक या मान्यता प्राप्त तरीकों से हैं। लगातार चीन के साइबर हमलों का सामना कर रहे भारत ने ये एसओपी इंटरनेट और कंप्यूटर के इस्तेमाल के सही या मानक तरीकों को लेकर जारी की है। इसके तहत कर्मचारियों से इस्तेमाल के बाद कंप्यूटर बंद करना, ईमेल साइन आउटकरना, समय-समय पर पासवर्ड अपडेट करना शामिल है।
–

