बनारस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर या विश्वनाथ धाम ना केवल अपनी भव्यता के लिए पहचाना जा रहा है, बल्कि उसने आय के सभी पुराने रिकार्ड को ध्वस्त भी कर दिया है। 13 दिसंबर को पीएम मोदी ने अपने हाथों विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया था। तब से लेकर अब तक साढ़े 7 करोड़ श्रद्धालुओं से मंदिर को दान में रिकॉर्डतोड़ 100 करोड़ रूपए की आमदनी हो चुकी है।
विश्वनाथ कॉरिडोर या विश्वनाथ धाम की वर्षगाठ पर विशेष आयोजन से लेकर पूरे एक साल में हुई रिकार्ड 100 करोड़ की कमाई पर मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि इस पूरे एक साल में कई बदलाव हमने देखे, चाहे वह श्रद्धालुओं की सुविधाओं में बढ़ोतरी हो या फिर अन्य विकास के काम हुए हो, 13 दिसंबर को वर्षगाठ को मनाया गया, जिसमें हवन-पूजन सुबह से शुरू होकर विद्वानों का सम्मान और फिर गोष्ठी हुई। आयोजन के अलावा काशीवासियों ने शिव बारात भी निकाली।
40 प्रतिशत चढ़ावा ऑनलाइन
मंदिर की रिकार्ड 100 करोड़ रूपयों की आमदनी के बारे में बताते हुए वर्मा ने आगे बताया कि जब धाम शुरू हुआ था, तब ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं को जोड़ने की परिकल्पना बनाई गई थी, ताकि श्रद्धालुओं बेहतर तरीके से अपनी धार्मिक क्रियाकलाप को भी कर सके. इसके चलते लगातार श्रद्धालु बढ़ते गए और लोकार्पण से लेकर पूरे साल में साढ़े 7 करोड़ श्रद्धालुओं ने दर्शन किया, जो नया कीर्तिमान भी है। इसका सकारात्मक परिणाम यह हुआ कि मंदिर के दान में भी इजाफा हुआ और 40 प्रतिशत तक का चढ़ावा ऑनलाइन मंदिर को मिला।
50 करोड़ के बहुमूल्य धातु
मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि नकद के रूप में 50 करोड़ रूपए मंदिर को मिले है और लगभग 50 करोड़ रूपए के बहुमूल्य धातु भी मिले हैं। इस चढ़ावे या दान को इस नजरिये से नहीं देखा जा रहा है कि आय हुई है, बल्कि इस तरह देखा जा रहा है कि लोग हमसे जुड़ रहे हैं। इससे प्रेरणा मिल रही है कि और अच्छी सुविधा दे सके, मकसद यही है कि विश्वनाथ मंदिर को सामाजिक और धार्मिक सरोकार से ज्यादा से ज्यादा जोड़ा जा सके।
000

