23 दिसंबर को कोच्चि में आईपीएल नीलामी

–इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के लिए तैयारियां

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए इसी महीने की 23 दिसंबर को होने वाली नीलामी के लिए कुल 405 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनमें 273 भारतीय और 132 विदेशी खिलाड़ी हैं। गौरतलब है कि नीलामी से पहले सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने 100 से अधिक खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला किया था। इसकी वजह से इस वक्त 30 विदेशी समेत कुल 87 खिलाड़ियों के लिए ही जगह खाली है। नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 से शुरू होगी। फाइनल लिस्ट के अनुसार नीलामी में शामिल होने वालों में 119 कैप्ड (अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके) और 282 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। फाइनल लिस्ट में एसोशिएट देशों के सिर्फ चार खिलाड़ियों को ही शामिल किया गया है। ये चार खिलाड़ी हैं नामीबिया के डेविड वीजे और रुबेन ट्रंपलमैन, यूएई के स्पिनर कार्तिक मइअप्पन और नीदरलैंड्स के वॉन मीकेरन।

करोड़ से ऊपर वाली बोली में 50 खिलाड़ी

बता दें कि 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कुल 19 विदेशी प्लेयर्स हैं। वहीं 1.5 करोड़ की कैटेगरी में 11 खिलाड़ियों को जगह मिली है। एक करोड़ वाली कैटेगरी में मयंक अग्रवाल और मनीष पांडे समेत कुल 20 खिलाड़ी मौजूद हैं। इंग्लैंड के सैम कर्रन और बेन स्टोक्स, ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन, भारत के मयंक अग्रवाल और मनीष पांडे तथा इंग्लैंड के जो रूट और हैरी ब्रूक की जोड़ी को आगामी नीलामी में अच्छी रकम मिल सकती है।

एसआरएच सबसे धनी, केकेआर के पास सबसे कम रकम

आईपीएल की सभी दस टीमों में से सनराइजर्स हैदराबाद के पास नीलामी के लिए सबसे ज्यादा 42.25 करोड़ रुपये शेष बचे हैं। नीलामी के लिए सबसे कम रकम कोलकाता नाइट राइडर्स के पास बची है, उनके पास केवल 7.05 करोड़ रुपये हैं। सभी दस टीमों के पास अब सिर्फ 87 स्पॉट ही शेष बचे हैं, जिनमें अधिकतम 30 खिलाड़ियों की खरीद की जा सकती है।

14 देशों के खिलाड़ियों ने कराया था रजिस्ट्रेशन

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के ऑक्शन के लिए 714 भारतीयों सहित कुल 991 क्रिकेटरों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा 57 खिलाड़ी, साउथ अफ्रीका (52), वेस्टइंडीज (33), इंग्लैंड (31), न्यूजीलैंड (27), श्रीलंका (23), अफगानिस्तान (14) आयरलैंड (8), नीदरलैंड (7), बांग्लादेश (6), यूएई (6), जिम्बाब्वे (6), नामीबिया (5) और स्कॉटलैंड (2) के खिलाड़ी भी शामिल थे।

00

प्रातिक्रिया दे