नई दिल्ली। आईसीसी महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों की जारी रैंकिंग में भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 741 अंक साथ तीसरे स्थान पर बरकरार हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20I में प्लेयर ऑफ द मैच रही स्मृति मंधाना को 11 रेटिंग अंक प्राप्त हुए। इसकी मदद से वह करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल करने के लैंडमार्क तक पहुंचने में सफल हुईं हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ताहलिया मैकग्राथ 827 अंक के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं। उनकी हमवतन बेथ मूनी 773 रेंटिंग अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
ताहलिया मैकग्राथ नंबर वन पर
मुंबई में भारत के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के पहले दो मैचों में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया की ताहलिया मैकग्राथ रैंकिंग में नई नंबर 1 हैं। 27 वर्षीय ताहलिया मैकग्राथ ने पहले दो टी20 मैच में 40 और नाबाद 70 रन की पारी खेली। हमवतन मेग लैनिंग और बेथ मूनी के साथ-साथ मंधाना को पछाड़कर महिला टी20 रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाली चौथी ऑस्ट्रेलियाई और 12वीं बल्लेबाज बन गईं।
शैफाली और जेमिमा भी टॉप 10 में
गौरतलब हो कि, भारत की सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा 18 मैचों के बाद शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल हुई हैं। वहीं जेमिमा रॉड्रिक्स ने भी टॉप टेन में जगह बनाई है। भारत की दोनों बल्लेबाज, शैफाली और जेमिमा रॉड्रिक्स टॉप 10 टी20I बल्लेबाजों की सूची में शामिल क्रमशः छठे और नौवें स्थान पर हैं।
गेंदबाजी में भी भारत का दबदबा
गेंदबाजों की टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में भारत की दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह ठाकुर क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर बरकरार हैं। इंग्लैंड की लेग स्पिनर सारा ग्लेन एक स्थान के फायदा से हमवतन सोफी एकलेस्टोन के पीछे दूसरे स्थान पर हैं।
0000000000000000000000

