- एक निजी चैनल के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने 2024 चुनाव पर की बात
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनावों के नतीजे सामने आ चुके हैं। गुजरात में जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मे रिकॉर्ड जीत हासिल की, वहीं हिमाचल प्रदेश में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। चुनाव परिणामों के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने कहा कि हम अगले चुनावों में न तो पोस्टर लगाएंगे, न ही चाय पानी का खर्च देंगे फिर भी जनता हमें वोट देगी।
एक निजी चैनल के मंच पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि मैं भी राजनेता हूं, लोकसभा चुनाव लड़ता हूं। अभी 3.5 लाख वोट से आया हूं अगली बार 5 लाख से आऊंगा। उन्होंने कहा कि ये मेरा अहंकार नहीं है, काम के बदले ऐसा करूंगा। भाजपा नेता ने आगे कहा, “जनता मालिक है, मैं ट्रस्टी हूं। देश के लिए काम होना चाहिए। मैं कोई साधु-सन्यासी नहीं हूं। पहले अपना घर देखता हूं, अपना परिवार देखता हूं और फिर समाज के लिए और देश के लिए काम करता हूं।”
काम पर मिलेंगे वोट
गडकरी ने आगे कहा, “मैंने लोगों को बोल दिया है पोस्टर नहीं लगाऊंगा, बैनर नहीं लगाऊंगा, चाय नहीं पिलाऊंगा, नाश्ता नहीं कराऊंगा, तुमको वोट देना है तो दो। मैं कोई आमिष दिखाकर वोट नहीं लेना चाहता। मैंने काम किया है, उसके ऊपर मुझे वोट मिलेंगे। हिंदू-मुसलमान सब वोट देंगे।” भाजपा नेता ने कहा, “मैं अभी मुसलमानों के एक कार्यक्रम में गया था वहां मैंने कहा कि मैं आरएसएस वाला हूं, बाद में पछतावा नहीं करना है।” उन्होंने आगे कहा कि सब मेरे साथ हैं क्योंकि मैंने काम में कोई भेदभाव नहीं किया है।
–

