अरब से लेकर ब्रिटिश, अमेरिकी मीडिया में मोदी की वाह वाह

  • गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत का बताया हीरो

-दुनिया भर के विदेशी मीडिया ने माना, बढ़ रही मोदी की लोकप्रियता

नई दिल्ली। गुजरात चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को प्रचंड बहुमत मिला है। बीजेपी ने गुजरात में रिकॉर्ड लगातार सातवीं बार जीत दर्ज की है। बीजेपी ने इतिहास रचते हुए 182 में से 156 सीटों पर जीत दर्ज की है। इस जीत को देश के मीडिया के साथ-साथ विदेशी मीडिया ने भी प्रमुखता से जगह दी है।

पाकिस्तानी मीडिया ने कसा तंज

पाकिस्तानी मीडिया ‘द डॉन’ ने गुरुवार को आए विधानसभा रिजल्ट को लेकर लिखा है बीजेपी ने गुजरात में तो एकतरफा जीत दर्ज की है लेकिन हिमाचल प्रदेश में सत्ता से बाहर हो गई। डॉन ने तंज कसते हुए लिखा है कि गुजरात में बीजेपी के लिए मोदी मैजिक चला तो हिमाचल प्रदेश में क्यों फेल रहा?

अरब न्यूज ने की तारीफ

गुजरात चुनाव के परिणाम को अरब न्यूज ने भी जगह दी है। अरब न्यूज ने लिखा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में बीजेपी की यह प्रचंड जीत 2024 में होने वाले आम चुनाव में बूस्टर का काम करेगी हिंदू समुदाय में मजबूत पकड़ के कारण पीएम मोदी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है।

वॉशिंगटन पोस्ट ने लिखा

अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट ने गुरुवार को आए चुनाव परिणाम पर ‘नरेंद्र मोदी की पार्टी ने एक राज्य में जीत हासिल की तो एक में हारी’ हेडिंग के साथ खबर को जगह दी है। अखबार ने लिखा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हिंदुत्ववादी पार्टी गृह राज्य गुजरात में जीत की सिलसिला बरकरार रखने में कायम रही है। अखबार ने लिखा है कि पिछले 27 साल से गुजरात में बीजेपी की सरकार है।

द गार्डियन ने बताया प्रचंड जीत

ब्रिटिश न्यूजपेपर ‘द गार्डियन’ ने गुजरात चुनाव के परिणाम पर हेडिंग दी है -मोदी की बीजेपी ने गुजरात में दर्ज की प्रचंड जीत। बीजेपी की गुजरात में प्रचंड जीत 2024 के आम चुनाव से पहले पीएम मोदी की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है। ब्रिटेन के न्यूजपेपर इंडिपेंडेंट ने लिखा है कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात में मिली प्रचंड जीत बीजेपी के लिए बूस्टर की तरह काम करेगा।

जापानी मीडिया ने भी दी जगह

जापान के निक्केई एशिया न्यूजपेपर ने लिखा है कि बीजेपी 1995 के बाद से गुजरात के विधानसभा चुनाव में अजेय है। अखबार ने इस जीत का श्रेय पीएम मोदी की लोकप्रियता को दिया है। अखबार ने लिखा है कि नरेंद्र मोदी गुजरात में काफी लोकप्रिय हैं।

ब्लूमबर्ग का विश्लेषण

ब्लूमबर्ग ने गुजरात चुनाव परिणाम पर हेडिंग देते हुए लिखा है- मोदी की बीजेपी गुजरात में प्रचंड जीत के साथ सत्ता में बरकरा।. वेबसाइट ने लिखा है कि बढ़ती महंगाई के बावजूद भारतीय जनता पार्टी ने पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात में प्रचंड जीत दर्ज की है।

000

प्रातिक्रिया दे