बॉल टेम्परिंग में बड़ा खुलासा, वॉर्नर बोले- सीए ने दिया था आदेश

0 वार्नर के मैनेजर एर्सकिन ने एक इंटरव्यू में दो अधिकारियों पर लगाए आरोप

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई टीम इन दिनों वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ खेल रही है लेकिन इसके बीच एक विवाद है जो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में भूचाल मचाए हुए है। डेविड वॉर्नर ने अपने मैनेजर जेम्स एर्सकिन के जरिए सनसनीखेज खुलासा किया है। डेविड वॉर्नर के मैनेजर जेम्स एर्सकिन ने एक इंटरव्यू में दावा किया है कि साल 2016 में एक टेस्ट मैच के दौरान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के दो अधिकारियों ने खुले तौर पर खिलाड़ियों को बॉल टेम्परिंग करने को कहा था, ताकि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच जीत सके। इस दावे के बाद क्रिकेट जगत में भूचाल मचा हुआ है।

सैंडपेपर से बाॅल टेॅपरिंग का मामला

ज्ञात हो कि 2018 में साउथ अफीका दौरे पर गई ऑस्ट्रेलियाई टीम पर गक्बेरहा में खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में बॉल से छेड़छाड़ के आरोप लगे थे। इस मुकाबले में कैमरून बेनक्रॉफ्ट सैंडपेपर से बॉल को घिसते देखे गए थे, ताकि बॉल खुरदरी हो जाए और रिवर्स स्विंग ज्यादा मिले। बाद में तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ, उप कप्तान डेविड वार्नर और बेनक्रॉफ्ट पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने प्रतिबंध लगा दिया था। तब कहा गया कि वार्नर इसके मास्टरप्लानर थे और कप्तान स्मिथ को इसकी जानकारी थी।

ड्रेसिंग रूम में बनाया था दबाव

जेम्स एर्सकिन ने कहा कि साल 2016 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम 85 पर ऑलआउट हो गई थी और पारी के अंतर से मैच हारी थी। इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड के दो अधिकारी ड्रेसिंग रूम में आए थे और टीम से बॉल टेम्परिंग कर बॉल रिवर्स स्विंग कराने की सलाह दी थी, ताकि मैच जीत सकें।


वार्नर को बलि का बकरा बनाया : माइकल कलार्क

डेविड वॉर्नर को जिस तरह निशाने पर लिया जा रहा है, उसके बाद कई खिलाड़ी उनके समर्थन में आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने देश के क्रिकेट बोर्ड पर आरोप लगाते हुए कहा कि डेविड वॉर्नर को ‘बलि का बकरा’ बनाया गया। उस प्रकरण के चार साल बाद वॉर्नर पर अभी भी कप्तानी को लेकर आजीवन प्रतिबंध लगा हुआ है, जबकि उस मामले में वॉर्नर के समान ही दोषी रहे स्टीव स्मिथ वेस्टइंडीज के खिलाफ दिन रात के टेस्ट में कप्तानी कर रहे हैं।

वॉर्नर के मैनेजर जेम्स एर्सकिन ने कहा कि इस मामले में वार्नर को बड़ा झटका लगा था। एर्सकिन ने दावा किया कि जब बॉल टेंपरिंग का यह पूरा विवाद चल रहा था, उस वक्त डेविड वॉर्नर का परिवार काफी डिस्टर्ब था। डेविड वॉर्नर की वाइफ कैंडिस ने इस दौरान एक बच्चा भी खो दिया था, जो परिवार के लिए एक बड़ा झटका था।

जेम्स ने एक इंटरव्यू में इस मसले पर विस्तार से बात की। साल 2018 के विवाद सैंडपेपर गेट को लेकर जेम्स ने कहा कि अगर सच सामने आएगा तो कई बड़े खिलाड़ियों का नाम सामने दिखेगा, जब हर कोई कहेगा कि डेविड वॉर्नर को इस तरह क्यों फंसाया गया। जेम्स का कहना है कि सच जरूर सामने आएगा, तब भी कुछ क्रिकेटर्स ने कहा था कि हम सबकुछ बता देते हैं लेकिन कोई हिम्मत नहीं कर पाया। इतना ही नहीं जेम्स

0000

प्रातिक्रिया दे