Bharat Jodo Yatra: बीजेपी कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी ने दिखाया हाथ, उधर से भी आई प्रतिक्रिया, सोशल मीडिया में हो रही तारीफ

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहती है। इस वक्त भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में है। राजस्थान में यात्रा की शुरुआत झालावाड़ (Jhalawar, Rajasthan) से हुई। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा झालावाड़ में शुरू हुई तो भाजपा कार्यालय (BJP Office Jhalawar) के सामने गुजरी। इस दौरान कुछ लोगों ने नारेबाजी की तो राहुल गांधी ने भी जवाब दिया। कांग्रेस की तरफ से इसकी तस्वीर ट्विटर पर शेयर की गई है।

जब भाजपा कार्यालय के सामने पहुंचे राहुल गांधी
कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी (Bharat Jodo Yatra, Rahul Gandhi) की जो तस्वीर शेयर की गई, वह बीजेपी कार्यालय के सामने की ही है। कुछ लोग बीजेपी कार्यालय की छत पर खड़े दिखाई दे रहे हैं। राहुल गांधी हाथ उठाकर उनकी तरफ देख रहे हैं जबकि छत पर खड़ा एक व्यक्ति राहुल गांधी के इस अभिवान का जवाब दे रहा है। तस्वीर को शेयर कर कांग्रेस (Congress on Twitter) की तरफ से लिखा गया, “उस राजनीति का रंग जो हमारे पुरखे हमें विरासत में देकर गए आज़ादी के साथ।” सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल है। हालांकि वीडियो देखने पर साफ पता चलता है कि राहुल गांधी ने फ्लाइंग किस कर नारेबाजी करने वालों को जवाब दिया था।

लोगों की प्रतिक्रियाएं
@khampSK यूजर ने लिखा कि पुरखों के दम पर अब राजनीति नहीं होती, अमेठी से आप लोगों को सीख लेनी चाहिए। कब तक दादा-दादी और पिता के नाम पर राजनीति करेंगे। @Mahesh59037364 यूजर ने लिखा कि ‘महंगाई महंगाई’ करने वाले एक राज्य की महंगाई कम करने की जगह बढ़ाए बैठे हैं, आज राजस्थान में पेट्रोल 109 रुपए जबकि पड़ोसी राज्य गुजरात में 97 रुपए है। ये पिछले 3 साल से चल रहा है। @sachin15071986 यूजर ने लिखा कि देश सुरक्षित है मोदी जी के हाथों में इसीलिए ये यात्रा संभव हो पाई है। नहीं तो कांग्रेस के समय तो हादसों से थर्राता था हमारा देश।

एक यूजर ने लिखा कि सिर्फ आपके पुरखों का नहीं, हर किसी का लहू मिला है इस आजादी के रंग में। @RajeshikK यूजर ने लिखा कि वो भाईचारा और इंसानियत को मजबूत करने निकला है, वो राहुल गांधी है वो देश जोड़ने निकला है। @saumy__pandey यूजर ने लिखा कि छत पर खड़े एक व्यक्ति ने आपको जवाब देने की कोशिश की लेकिन फोटो में दिखाई भी नहीं दे रहा है सही से! एक यूजर ने लिखा कि राहुल गांधी जी, आपको भाजपा कार्यालय के बाहर ऐसा करने की जरूरत क्या थी, उसमें से किसी ने आपको जवाब भी नहीं दिया।

बता दें कि राहुल गांधी, भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर निकले हुए हैं। कई जगहों पर उनके सामने मोदी-मोदी के नारे लगाए गए। राजस्थान में भी यही हुआ। राजस्थान में जब राहुल गांधी के सामने नारेबाजी हुई तो उन्होंने इसके जवाब में नारेबाजी करने वालों को फ्लाइंग किस दिया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। हालांकि राहुल गांधी ने जिस तरह जवाब दिया, उसकी भी तारीफ हो रही है।

प्रातिक्रिया दे