कैलिफोर्निया में पकड़ाया गोल्डी, दिल्ली में आतंकी हरप्रीत गिरफ्तार

एक मूसेवाला मर्डर का तो दूसरा लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट का मास्टरमाइंड

नई दिल्ली। देश के चर्चित सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को अमेरिकी आतंकवाद विरोधी कानून के तहत कैलिफोर्निया से हिरासत में लिया गया है। वहीं, राष्ट्रीय जाँच एजेंसी ने गुरुवार को मोस्ट वांटेड आतंकवादी और 2021 लुधियाना कोर्ट बम ब्लास्ट मामले के मुख्य साजिशकर्ता हरप्रीत सिंह को मलेशिया के कुआलालंपुर से लैंड करते ही दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया। एनआईए ने हरप्रीत सिंह पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि अब तक बराड़ को हिरासत में लिए जाने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं गोल्डी बरार को लेकर खुफिया विभाग रॉ,आईबी, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल पंजाब इंटेलिजेंस को इस तरह के इनपुट्स जरूर मिले कि कैलिफ़ोर्निया में गोल्डी बरार को लेकर बड़ी हलचल हुई है और उसे वहां पर ‘लोकेट’ कर पकड़ा गया है।

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को पंजाब के मनसा के एक गाँव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कथित तौर पर, पंजाब सरकार ने 28 मई को उनकी सुरक्षा हटा दी थी। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ ने ली थी। गोल्डी ने तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के साथ मिलकर मूसेवाला की हत्या को अंजाम दिया था।

आतंकी हरप्रीत रोडे का सहयोगी

एनआईए ने बताया कि हरप्रीत पाकिस्तान स्थित इंटरनेशल सिख यूथ फेडरेशन के प्रमुख लखबीर सिंह रोडे का सहयोगी है। वह रोडे के साथ दिसंबर 2021 लुधियाना कोर्ट बिल्डिंग ब्लास्ट के साजिशकर्ताओं में से एक है। उस विस्फोट में एक की व्यक्ति की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे। एनआईए के मुता​बिक, रोडे के निर्देश पर हरप्रीत ने विशेष रूप से निर्मित आईईडी की डिलीवरी को कॉर्डिनेट किया उसका इस्तेमाल लुधियाना कोर्ट कॉम्प्लेक्स में विस्फोट के लिए किया गया था।

कनाडा में बमबीहा गिरोह से दहशत में था गोल्डी

कनाडा में पेशे से ट्रक ड्राइवर गोल्डी बरार को कनाडा में जबरदस्त खतरा महसूस हो रहा था। कनाडा में मूसेवाला के बेतहाशा फैंस मौजूद हैं। बमबीहा गैंग के तमाम बड़े गैंगस्टर भी और लॉरेंस बिश्नोई गोल्डी बरार गैंग के दर्जनों दुश्मन भी वहां हैं। गोल्डी बरार कनाडा से कैलिफ़ोर्निया भाग गया था। कैलिफ़ोर्निया के फ्रेसिनो सिटी में लंबे वक्त से गोल्डी बरार रह रहा था।

मूसेवाला के पिता बोले- गोल्डी को सख्त सजा हो

गोल्डी बराड़ के पकड़े जाने की खबर पर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि अगर उसे हिरासत में लिया गया है तो यह बड़ा अचीवमेंट है। साथ ही उन्होंने गोल्डी बराड़ को भारत लाने और उसे जल्द से जल्द सख्त सजा देने की माँग की है।

00

प्रातिक्रिया दे