Today Viral Video: दिल्ली मेट्रो हो या फिर मुंबई लोकल… ऑफिस टाइमिंग के दौरान दोनों खचाखच भरके चलती हैं। इनमें इतनी ज्यादा गर्दी (भीड़) होती हैं कि ट्रेन में चढ़ना ही नहीं बल्कि उतरना भी बहुत ही चुनौतीपूर्ण हो जाता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसे मुंबई लोकल का बताया जा रहा है। इसमें एक महिला ठसाठस भरी ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करती है। वह ट्रेन में दाखिल भी हो जाती है लेकिन दरवाजे नहीं बंद होते तो पुलिसकर्मी उससे नीचे उतरने को कहती है। पर महिला है कि उतरना ही नहीं चाहती। ऐसे में आगे जो होता है वह देखकर पब्लिक शॉक्ड रह गई है।
जब महिला ने इंजन में बैठकर किया सफर
वायरल क्लिप में हम देख सकते हैं कि एक लोकल ट्रेन प्लेटफॉर्म पर खड़ी है। ट्रेन के अन्य कोच के दरवाजे बंद हैं। जबकि एक कोच के इतनी भीड़ है कि उसके दरवाजे ही नहीं बंद हो रहे। पुलिसकर्मी और लोको-पायलट उस महिला को नीचे उतरने को कहते हैं ताकि ट्रेन के दरवाजे बंद हो सकें। लेकिन महिला जीद पर अड़ जाती है और नीचे उतरने से मना कर देती है। ऐसे में एक महिला पुलिसकर्मी उसको खूब समझाती है, और अंत में असिस्टेंट लोको-पायलट महिला कोच से नीचे उतारकर अपने साथ इंजन में बैठा लेता है जिसके बाद ट्रेन अपने तय समय से प्लेटफॉर्म से निकल जाती है।
1 करोड़ से अधिक बार देखा गया वीडियो
1-यह वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल virendravlogger से 21 नवंबर को शेयर किया गया था, जिसे 1 करोड़ से अधिक व्यूज और 1 लाख 77 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, हजारों यूजर्स ने इस पर कमेंट भी किया है। कुछ यूजर्स ने लिखा कि औरत का चक्कर बाबू भैया… वहीं दूसरे ने लिखा कि महिलाओं को ही ऐसी सर्विस मिलती है। अन्य ने लिखा कि बेचारी ने एसी की टिकट निकाली थी। इसके अलावा तमामा यूजर्स इस दृश्य को देखकर खूब हंस रहे हैं।

