भारत जोड़ो यात्रा… शाह ने की राहुल की तारीफ, बोले- मेहनत करता देख अच्छा लगता है

-पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कई मुद्दों पर बोले

-12 राज्यों से गुजरेगी पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष की यह यात्रा

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ मध्य प्रदेश पहुंच चुकी है। इस यात्रा को लेकर कई नेताओं ने राहुल की तारीफ की तो कईयों ने उनपर तंज भी कसा। इसी यात्रा को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी राहुल गांधी पर कमेंट किया है। शाह ने कहा कि कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का क्या परिणाम होगा, यह जानने के लिए तो इंतजार करना होगा लेकिन राजनीति में ‘निरंतर प्रयासों’ से ही सफलता मिलती है।

भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में यह भी कहा कि उनका हमेशा से यह मानना रहा है कि नेताओं को परिश्रमी होना चाहिए और जब कोई कठिन परिश्रम करता है तो उन्हें अच्छा लगता है। शाह की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब देश के प्रमुख विपक्षी नेताओं में शुमार राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कर रहे हैं और भाजपा नेता इसके लिए लगातार उन पर निशाना साध रहे हैं।

7 सितंबर से शुरू हुई है यात्रा

मालूम हो कि राहुल गांधी ने भाजपा की कथित विभाजनकारी राजनीति, देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों पर तमिलनाडु के कन्याकुमारी से सात सितंबर को इस यात्रा की शुरुआत की थी। करीब 3,570 किलोमीटर दूरी की यह यात्रा 12 राज्यों से गुजरते हुए जम्मू एवं कश्मीर में समाप्त होगी।

गलत नहीं मोदी पर निर्भरता

यह पूछे जाने पर कि भाजपा लगातार चुनाव जीत रही है लेकिन इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी पर उसकी निर्भरता भी बढ़ती जा रही है, केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि जब उसके पास मोदी जैसा लोकप्रिय नेता है तो उसे क्यों नहीं उनके नाम पर चुनाव लड़ना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘वह देश के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। कोई कारण नहीं है कि हम अपने शीर्ष नेता के नाम पर चुनाव न लड़ें। और वह सामने से नेतृत्व भी करते हैं।’


भारत जोड़ो यात्रा पर बोले कमलनाथ : ‘हम तो 7 दिन से मर रहे हैं’

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कमलनाथ कथावाचक प्रदीप मिश्रा से कहते नजर आ रहे हैं, ‘हम तो 7 दिन से मर रहे हैं। ’ कमलनाथ के साथ उनके बेटे और कांग्रेस सांसद नकुलनाथ भी दिखाई दे रहे हैं। कमलनाथ बता रहे हैं कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश से गुजारने के लिए दो नियम रखे। पहला कम से कम 24 किलोमीटर प्रतिदिन यात्रा करने की बात कही थी और दूसरी मैं महाकाल जाऊंगा, टंट्या मामा की जन्मस्थली और ओंकारेश्वर जाऊंगा। कमलनाथ के वायरल वीडियो पर बीजेपी ने तंज कसना शुरू कर दिया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी अपने इसमें शारीरिक रूप से अस्वस्थ लोगों को जबरन शामिल नहीं करें, नहीं तो आपका इवेंट किसी को नुकसान पहुंचा देगा। नरोत्तम ने ये भी कहा कि राहुल गांधी ने अपनी शर्तों पर टंट्या मामा, बाबा महाकाल की पूजा सहित अन्य कार्यक्रम जुड़वाए। कमलनाथ का बयान ही साबित करता है कि राहुल गांधी धर्म के नाम पर, जनजातीय के नाम पर किस तरह पाखंड करते हैं।


000

प्रातिक्रिया दे