पानीपत में सबडिवीजन बिजली निगम कार्यालय में बिजली बिल ज्यादा आने पर अनोखे तरीके से खुशी मनाई गई। संत नगर की रहने वाली 65 वर्षीय महिला सुमन का 60 गज के घर का बिजली बिल 21 लाख 89 हजार रुपये आया है जिसके बाद उन्होंने बिजली निगम में ढोल बजवाया और अधिकारियों के लिए मिठाई लेकर पहुंच गई।
बुजुर्ग महिला सुमन का कहना है कि उसके पास बिल भरने के लिए पैसे नहीं है और वह अब अपना घर बेचने जा रही हैं जिसकी खुशी में उन्होंने निगम में ढोल बजवाए हैं। सुमन अपने 60 गज के घर में अकेले रहती है और मित्तल फैक्टरी में मजदूरी का काम करती है।
2019 में आया था 12 लाख का बिल, अभी तक 80 हजार करवाए जमा
2019 में संत नगर की रहने वाली सुमन का बिजली बिल अचानक 12 लाख रुपये आया था जबकि पिछले महीने उन्होंने सारा बिल भर दिया था। सुमन ने बताया कि 12 लाख रुपये उसके पास नहीं है। जिसके कारण वे बिल नहीं भर पाई और लगातार इस बिल पर ब्याज लगता जा रहा है। वहीं, बिजली बिल में देखा गया तो उसमें 99 हजार रीडिंग आई हुई थी। जबकि 2 किलोवाट मीटर में इतनी रीडिंग साल भर में भी नहीं आ सकती है। महिला का कहना है कि उसके पास आखिरी उपाय केवल घर बेचना है वह भी शायद इतने रुपये में नहीं बिकेगा कि वह बिल भर लें।

