भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई और एनएसई निफ्टी 50 सोमवार को नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचे। जहां सेंसेक्स 347.9 अंक या 0.56% बढ़कर 62,686.84 पर पहुंच गया, वहीं निफ्टी इंडेक्स 90 अंक चढ़कर 18,611.05 के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। बैंक निफ्टी मामूली हरे निशान में कारोबार करता दिखा। सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर सेंसेक्स में 3% से अधिक की बढ़त के साथ शीर्ष पर रहे। हरे निशान पर कारोबार कर रहे निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स लाभ से नुकसान के बीच स्थानांतरित हुए। निफ्टी मेटल में सबसे बड़ी गिरावट (1.15%) की दिखी। इस बीच निफ्टी ऑयल एंड गैस 2.19% चढ़ा। निफ्टी स्मॉलकैप 100 1.07% और निफ्टी मिडकैप 100 0.72% चढ़े हैं। वहीं, इंडिया VIX 1.85% की वृद्धि के साथ 13.58 पर है। सोमवार को सेंसेक्स 211.16 अंकों (0.34%) की बढ़त के साथ 62,504.80 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 अंकों (0.27%) की बढ़त के साथ 18,562.75 अंकों के लेवल पर बंद हुआ।
शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर, सेंसेक्स पहली बार 62600 के पार, निफ्टी भी 18600 के ऊपर
Related News
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला- इसके तहत लिए गए लाभ भी शून्य होंगे बिलासपुर। हाईकोर्ट ने
सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों को कामयाबी कांकेर बिनागुंडा के जंगल में कंपनी नंबर 05 से
-हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, फैसले पर किसान बोले-अब जाएंगे दिल्ली चंडीगढ़। फरवरी से पंजाब हरियाणा
-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से बढ़ गए हैं आतंकी हमले -भौगोलिक जानकारी लेने चीनी

