राजस्थान में सियासी ‘घमासान’
गहलोत, राहुल व सचिन पायलट की फोटो
इंदौर। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सोमवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राजस्थान कांग्रेस में मचे घमासान पर चुप्पी तोड़ी। दरअसल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को ‘गद्दार’ बता दिया था। जिसके बाद इंदौर में राजस्थान कांग्रेस को लेकर एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा, मैं इसमें नहीं जाना चाहता कि किसने क्या कहा। दोनों नेता कांग्रेस पार्टी की संपत्ति हैं। यह ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को प्रभावित नहीं करेगी। वहीं कांग्रेस आलाकमान ने भी स्पष्ट कर दिया कि अगर गहलोत व पायलट गुट एकराय नहीं होते हैं तो पार्टी कठोर फैसला भी ले सकती है।
राहुल ने भाजपा को भी निशाने पर लिया और कहा कि इससे पहले भी इससे बड़ी कोशिशें कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने के लिए जा चुकी हैं। राहुल गांधी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी छवि जनता के बीच खराब दिखाने के लिए बड़े स्तर पर षड्यंत्र रचे गए। राहुल ने कहा कि देश के तीन-चार उद्योगपतियों के हाथों में सारा धन केंद्रित होने से बेरोजगारी बढ़ रही है और कांग्रेस इस समस्या को हल करने के लिए छोटे उद्यमों को बढ़ावा देगी तथा शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्रों में निवेश करेगी।
भाजपा मेरी छवि खराब करने करोड़ों खर्च कर रही
वहीं भाजपा पर भी उन्होंने निशाना साधा। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को मिल रहे समर्थन से उत्साहित राहुल गांधी ने कहा बीजेपी ने मेरी छवि खराब करने के लिए हजारों करोड़ रुपए खर्च किए। उन्होंने मेरी एक खास छवि बनाई। लोग सोचने लगे कि ये मेरे लिए हानिकारक होगी, लेकिन यही अब मेरे लिए लाभदायक है, क्योंकि सत्य मेरे साथ है। मुझ पर निजी हमले बताते हैं कि मैं सही दिशा में जा रहा हूं।
गहलोत ने पायलट को कहा था गद्दार
गौरतलब है कि गहलोत ने एक निजी चैनल को हाल में दिए साक्षात्कार में पायलट को ‘‘गद्दार” करार देते हुए कहा था कि उन्होंने वर्ष 2020 में कांग्रेस के खिलाफ बगावत कर राजस्थान सरकार गिराने की कोशिश की थी इसलिए उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया जा सकता। गहलोत के इस बयान के बाद राजस्थान का सियासी घमासान खुलकर सामने आ गया है।

