ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस 2 दिसंबर को रिलॉन्च करेगी ट्विटर

-तीन रंगों में भी नजर आएगा टिक मार्क

वाशिंगटन। एलन मस्क अभी लगातार चर्चा में बने हुए हैं। ट्विटर खरीदने के बाद से वो लगातार नए एक्सपेरिमेंट्स कर रहे हैं। कंपनी सभी यूजर्स को पेड ब्लू टिक देने के लिए ट्विटर ब्लू लॉन्च किया था। इससे यूजर्स सब्सक्रिप्शन लेकर ट्विटर पर ब्लू टिक ले सकते थे। लेकिन, इसके गलत इस्तेमाल के बाद इस सर्विस को बंद करना पड़ा। अब कंपनी ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस को रिलॉन्च करने वाली है। लेकिन, पिछले बार की गलतियों से लगता है मस्क ने सबक ले लिया है। एलन मस्क ने साफ किया है कि ट्विटर ब्लू फीचर को 2 दिसंबर को पेश किया जाएगा।

3 तरह के होंगे टिक

कंपनी इस बार नए तरीके से ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन फीचर को पेश करेगी। ट्विटर बिजनेस के लिए गोल्ड चेक देगा, जबकि गर्वनमेंट के लिए ग्रे चेक मार्क दिया जाएगा। जबकि लोगों के लिए (पॉपुलर हो या नहीं) ब्लू चेक मार्क दिया जाएगा। इस बार कंपनी किसी भी टिक को केवल सब्सक्रिप्शन लेने पर नहीं दे देगी। मस्क ने साफ किया अकाउंट के लिए चेक एक्टिवेट करने पहले उसको मैन्युअली वेरिफाई किया जाएगा। ट्विटर ब्लू लॉन्च को लेकर हो रही है देरी के लिए भी उन्होंने माफी भी मांगी।

8 डॉलर प्रति माह पर दिया जाएगा ट्विटर ब्लू

आपको बता दें कि ट्विटर ने एक नया ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन फीचर इस महीने जारी किया था। इससे यूजर्स को प्रति महीने 8 डॉलर खर्च करने पर ब्लू टिक दिया जा रहा था। इसके बाद कई फेक प्रोफाइल ने पैसे देकर ब्लू टिक ले लिया था। इन फेक अकाउंट्स के कई फर्जी ट्वीट्स किए गए, जिसका खामियाजा ओरिजिनल अकाउंट्स को उठाना पड़ा. जिसके बाद ट्विटर ब्लू फीचर को बंद करना पड़ा. अब कंपनी इसको नए तरीके से 2 दिसंबर को लॉन्च करेगी। माना जा रहा है इस बार पिछली बार की तरह कोई दिक्कत नहीं आएगी।

0000

प्रातिक्रिया दे