नई दिल्ली। सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट जारी होने का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएससी) जल्द ही बोर्ड परीक्षा की डेटशीट और टाइम टेबल जारी कर सकता है। डेटशीट जारी होने के बाद, छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट सीबीएससीडॉटजीओवीडॉटइन पर जाकर सब्जेक्ट वाइज एग्जाम शेड्यूल चेक और डाउनलोड कर सकेंगे। सीबीएसई डेटशीट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी की जाएगी।
जो छात्र साल 2023 में आयोजित होने वाली सीबीएससी बोर्ड एक्जाम 2023 में बैठने वाले हैं, उन्हें बेसब्री से अपनी डेटशीट का इंतजार है, जो जल्द खत्म हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड एग्जाम का शेड्यूल दिसंबर 2022 में कभी भी जारी की जा सकती है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
जानकारी के अनुसार, सीबीएसई मैट्रिक (कक्षा 10वीं) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी- मार्च 2023 में आयोजित की जाएगी। संभव है कि प्रैक्टिकल एग्जाम जनवरी 2023 से शुरू कर दिए जाएंगे। हालांकि बोर्ड की ओर से अभी परीक्षा तारीख से संबंधित कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। डेटशीट जारी होने के साथ ही छात्रों को परीक्षा की सटीक तारीख और शिफ्ट की जानकारी मिल जाएगी।
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम पैटर्न
सीबीएसई ने पिछली बार कोरोना वायरस (COVID 19) के चलते 2021-22 बैच के लिए बोर्ड परीक्षाओं में दो-टर्म, स्प्लिट-परीक्षा पैटर्न लागू किया था। इसके तहत बोर्ड परीक्षाएं 2 सेमेस्टर में आयोजित की गई थीं. इस बार बोर्ड अपने पुराने परंपरागत एग्जाम पैटर्न के आधार पर परीक्षाएं आयोजित करेगा। बोर्ड ने नोटिस जारी कर सूचना दी थी यह सुविधा केवल एक साल के लिए ही थी। इस बार बोर्ड परीक्षाएं एक ही बार आयोजित की जाएंगी और एग्जाम का पैटर्न भी पहले जैसा ही रहेगा।
0000

