पाक पीएम ने लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर को चुना सेना प्रमुख
नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर को गुरुवार को देश का नया सेना प्रमुख चुना। मुनीर निवर्तमान सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा की जगह लेंगे। बाजवा 29 नवंबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। ले. जनरल मुनीर वही शख्स हैं, जिनके आईएसआई चीफ रहते भारत ने फरवरी 2019 को पुलवामा आतंकी हमला झेला था। यहां तक कि एक बार भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने भी मुनीर को खूब खरी-खोटी सुनाई थी।
जनरल कमर जावेद बाजवा (61) को 2016 में तीन साल के लिए सेना प्रमुख नियुक्त किया गया था। उन्हें 2019 में तीन साल का सेवा विस्तार दिया गया था। उन्होंने अपने कार्यकाल के और विस्तार का अनुरोध करने की संभावना से इनकार कर दिया था। देश की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने ट्विटर पर घोषणा की कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मुनीर को पाकिस्तान का नया सेना प्रमुख नामित किया है। लेफ्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्जा को ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (सीजेसीएससी) का अध्यक्ष चुना गया है। मरियम औरंगजेब ने ट्वीट किया, (नियुक्तियों संबंधी) संक्षिप्त विवरण राष्ट्रपति को भेज दिया गया है। दोनों अधिकारियों को ‘फोर स्टार’ (वर्दी के कॉलर बैंड पर चार सितारे वाले) जनरल के रूप में पदोन्नत किया गया है। लेफ्टिनेंट जनरल मुनीर ने ‘ऑफिसर्स ट्रेनिंग स्कूल’ के माध्यम से सेवा में प्रवेश किया, जिसके बाद उन्हें ‘फ्रंटियर फोर्स रेजिमेंट’ में नियुक्त किया गया। वह लंबे समय से जनरल बाजवा के करीबी सहयोगी रहे हैं। लेफ्टिनेंट जनरल मुनीर को बाद में 2017 की शुरुआत में सैन्य खुफिया महानिदेशक नियुक्त किया गया था और अगले साल अक्टूबर में इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) प्रमुख बनाया गया था।
—
पुलावामा में आतंकी हमले की साजिश!
फरवरी 2019 में पुलवामा आतंकी हमले के बाद जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर था तो सारे फैसले पर्दे के पीछे से ले. जनरल मुनीर ही ले रहे थे। ले. जनरल मुनीर उस समय वह आईएसआई के मुखिया थे। इसके अलावा मुनीर हमले के दौरान मिलिट्री के उस पैनल में सबसे अहम शख्स थे जो सुरक्षा नीतियों और पाकिस्तान की प्रतिक्रिया पर बड़े फैसले ले रहा था। कहा तो यहां तक गया था कि पुलवामा आतंकी हमला नए आईएसआई चीफ ले. जनरल मुनीर के उकसावे पर ही अंजाम दिया गया था। हमला आईएसआई की उसी मॉडेस ऑपरेंडी के तहत हुआ था जो हमेशा से भारत के खिलाफ आतंकियों को तैयार करने में प्रयोग होती आई है।
—
एनएसए डोभाल ने कर दी थी बोलती बंद
पुलवामा हमले के बाद जम्मू कश्मीर में डॉग फाइट के दौरान भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने पाकिस्तान के फाइटर जेट को ढेर किया था। इसके बाद विंग कमांडर अभिनंदन पीओके में जा गिरे थे। पाकिस्तान की सेना ने उन्हें बंदी बना लिया था। घटना के बाद भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने ले. जनरल मुनीर से फोन पर बात की थी। मुनीर को यह बता दिया गया था कि भारत अपने काउंटर-टेररिज्म अभियान से पीछे नहीं हटेगा। मुनीर ने उस समय धमकी दी थी कि अगर भारत ने एक मिसाइल दागी तो फिर पाकिस्तान तीन मिसाइलों से इसका जवाब देगा।
00000000

