गलवान पर ऋचा का विवादित ट्वीट, मचा बवाल तो मांगनी पड़ी माफी

-लेफ्टिनेंट जनरल के बयान पर दिया था रिएक्शन

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अपने एक ट्वीट को लेकर ट्रोल हो गई हैं। ऋचा ने उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बयान पर प्रतिक्रिया दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को वापस लेने के आदेश को पूरा करने के लिए तैयार है। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा ने सेना के अधिकारी के बयान के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘गलवान सेज हाय’ जैसे ही उन्होंने ये ट्वीट किया सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। लोगों ने लिखा कि हमारे गलवान में शहीद हुए हमारे जवानों का मजाक बनाया जा रहा है। हालांकि हंगामा बढ़ता हुए देख बाद में ऋचा चड्ढा ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया और माफी भी मांगी। ऋचा ने इसको लेकर माफी मांगते हुए कहा कि ट्वीट से मेरा उद्देश्य सेना का अपमान करने का नहीं था। मेरे तीन शब्दों को विवाद में घसीटा गया। उन्होंने कहा कि मेरे नानाजी खुद फौज में थे और लेफ्टिनेंट कर्नल की पोस्ट पर थे. भारत-चीन युद्ध में उनके पैर में गोली लगी थी। मेरे मामाजी भी पैराट्रूपर थे. ये मेरे खून में है।

सेना का अपमान ठीक नहीं : बीजेपी

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ऋचा के इस ट्वीट को अपमानजनक बताया। उन्होंने लिखा कि इस ट्वीट को जल्द से जल्द वापस लिया जाना चाहिए. हमारे सशस्त्र बलों का अपमान करना उचित नहीं है।

अक्षय ने भी साधा निशाना

अक्षय कुमार ने ऋचा चड्ढा के वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट को ट्वीट करके लिखा- ये देखकर दुख हो रहा है। किसी को कभी हमारी आर्मी फोर्स के प्रति एहसान फरामोश नहीं होना चाहिए. वो हैं तो आज हम हैं।

दिल्ली पुलिस से की गई शिकायत

ऋचा चड्ढा के ट्वीट को लेकर सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की है। सेना पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में एक्ट्रेस पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

प्रातिक्रिया दे