वोटिंग से पहले ‘कैश कांड’ में फंसे कांग्रेस के बड़े नेता

भागते हुए वीडियो वायरल

नई दिल्ली। गुजरात में पहले चरण की वोटिंग से महज एक सप्ताह पहले कांग्रेस पार्टी ‘कैशकांड’ में घिर गई है। सूरत में पुलिस ने 75 लाख रुपए कैश के साथ एक गाड़ी को जब्त किया है। आरोप है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव बीएम संदीप आंगड़िया से कैश लेने पहुंचे थे। लेकिन ऐन मौके पर पुलिस आ जाने से वह छोड़ भागे। भागते हुए नेताजी कैमरे में कैद हो गए हैं। हालांकि, कांग्रेस पार्टी ने वीडियो में संदीप के होने से इनकार किया है। लेकिन पुलिस कई पुख्ता सबूत होने की बात कही है। स्थानीय पुलिस, इनकम टैक्स और ईडी मामले की जांच में जुटी है। घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। युवा कांग्रेस के एक नेता उदय गुर्जर पकड़े भी गए हैं, जो राजस्थान से हैं। उन्होंने बीएम संदीप के उनके साथ होने का बयान दिया है। इसके अलावा कार में संदीप का आधार कार्ड भी पुलिस को मिला है। फिलहाल वह फरार हैं। भाजपा पूछ रही है कि बीएम संदीप यदि मौके पर नहीं थे तो अब तक सामने क्यों नहीं आ रहे हैं? वह पुलिस से भाग क्यों रहे हैं?

कांग्रेस के अहम नेता

बीएम संदीप कांग्रेस के अहम नेता हैं। वह राष्ट्रीय सचिव होने के साथ गुजरात के सह प्रभारी भी हैं। वह सूरत इलाके में काफी ऐक्टिव रहे हैं। ऐसे में उनका नाम सीधे तौर पर कैशकांड में आने से कांग्रेस पर सवाल उठ रहे हैं। कांग्रेस भले ही अभी आरोपों से इनकार कर रही है, लेकिन पुलिस ने बीएम संदीप के खिलाफ पुख्ता सबूत होने की बात कही है। चश्मदीदों, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन जैसे सबूत जुटाने की बात कही जा रही है। सूरत कांग्रेस के प्रवक्ता नैसद देसाई ने कहा कि बीएम संदीप का चेहरा सीसीटीवी में साफ नहीं है। यह भी साफ नहीं है कि कहां की फुटेज है। यह सोची-समझी साजिश है। इसमें पुलिस बीजेपी के साथ शामिल है। चुनाव से पहले टारगेट किया जा रहा है। बीजेपी आरोप और सबूत गढ़ रही है। पुलिस आपकी है आपने गिरफ्तार कर लिया है, आगे देखिए चुनाव आयोग और इनकम टैक्स क्या कहता है। इनकम टैक्स का नोटिस आएगा तो पार्टी जवाब देगी।

0000

प्रातिक्रिया दे