- तीन घंटे 2 मिनट की फिल्म
वैसे तो RRR देखते समय आप एक सेकंड के लिए भी स्क्रीन से अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे, लेकिन इंटरवल के बाद सेकंड हाफ में आप कई बार ऐसा फील करेंगे कि ये थोड़ी ज्यादा लंबी हो गई है। फिल्म में सबकुछ है, धमाकेदार सीन्स, इमोशंस, सस्पेंस, कॉमेडी… लेकिन फिल्म खत्म होते होते आपको लगेगा कि अब खत्म ही हो जाए। ऐसा भी लगेगा कि बिना बात के ऐक्शन सीन्स क्यों घुसा दिए हैं। कई बार आप आगे की कहानी भी प्रेडिक्ट कर लेंगे, इस वजह से आपका 3 घंटे 2 मिनट कुर्सी पर बैठना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
- सांप ने काटा, मरने वाला था, लेकिन दो मिनट लड़ने लग गया!
वैसे तो पूरी फिल्म में कई ऐसे सीन्स हैं, जिन्हें देखकर आप कहेंगे कि ‘ये ज्यादा ही हो गया’ या फिर ‘नॉर्मल लाइफ में ऐसा तो नहीं होता!’ लेकिन ये मूवी ही ऐसी है, जहां इन सब बातों को दरकिनार कर दें तो ये एक ‘मास्टरपीस’ और ‘पैसा वसूल’ फिल्म है। फिर भी, हम आपको ऐसे सीन्स के बारे में जरूर बताएंगे। एक जगह पुल के नीचे से ट्रेन गुजर रही होती है और उसमें ब्लास्ट हो जाता है। इतना भयंकर धमाका होने के बाद वहां किसी को कुछ नहीं होता। सिर्फ एक बच्चा जो नदी में है, उसकी जान बचाने के लिए राम चरण और जूनियर एनटीआर रस्सी से लटक जाते हैं। एक और सीन है, जहां एनटीआर बुलेट को हवा में लेकर नचा देते हैं। इस सीन को लेकर काफी मजेदार मीम्स भी बने हैं। भई! रियल लाइफ में ऐसा करना या ऐसा देखना, लगभग नामुमकिन है। एक और सीन है, जहां राम चरण को ऐसा सांप कांट लेता है, जिसका जहर बहुत ही खतरनाक होता है और आदमी की कुछ ही घंटे में मौत हो जाती है। ऐसा लग रहा था कि राम चरण का किरदार अब बचेगा नहीं, लेकिन इस सीन के 5 मिनट बाद ही राजू लड़ने चला जाता है। ऐसा कैसे हो सकता है! - बाघ और बाकी जानवर कहां गए?
ram rrr
जिस सीन को देखकर लोग तालियां और सीटी बजाने को मजबूर हो गए। आपको याद है वो सीन। अरे हां, वहीं बाघ-शेर और जंगली-जानवर वाला सीन, जिसके साथ जूनियर एनटीआर अंग्रेजों पर धावा बोलने जाते हैं। जैसे ही वो ट्रक खोलते हैं, सामने दहाड़ मारते जानवर देखकर सभी के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। वाकई ये सीन बहुत शानदार है, लेकिन एक मिनट! जानवर, राम चरण और एनटीआर के बीच लड़ाई के बीच ही सारे जानवर कहां गायब हो जाते हैं? ये गौर किया आपने?
- लास्ट में राम चरण का ‘राम’ बनना
RRR ram charan
सबसे ज्यादा खटकने वाला एक सीन है, जहां राम चरण अचानक ‘भगवान राम’ बन जाते हैं। मतलब, राम जी की मूर्ति पर बाण और धनुष तो दिखता है, लेकिन वहां भगवा कपड़े नहीं होते। ऐसे में राजू के पास ये कपड़े कहां से आएं? दूसरी बात वो सीन बहुत ही धांसू है, लेकिन जब तक सिर्फ लड़ाई-झगड़ा हो रहा था, तब तक ही वो कपड़े पहनना सही लग रहा था। इसके बाद आखिरी तक राम चरण उसी अवतार में नजर आए, जो बात ऑडियंस को थोड़ी खटकी।
- देश को आजादी दिलाने वाले गांधी जी को नहीं किया याद!
इस फिल्म की तरह ही इसके गाने भी बहुत शानदार है। फिल्म खत्म होने के बाद आखिरी गाना ‘शोले’ चलता है तो थियेटर से बाहर जा रही ऑडियंस फिर से रुक जाती है, क्योंकि गाना है ही इतना सुंदर। गाना, म्यूजिक, लिरिक्स और सबसे बड़ी बात, कि इसमें देश के सभी वीरों को सलाम किया गया है। इसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभ भाई पटेल, भगत सिंह सहित इस देश के लिए अपना योगदान देने वाले महान हस्तियों को दिखाया गया है, लेकिन एक हैरान कर देने वाली बात ये है कि देश के राष्ट्रपति, जिन्होंने इस देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाने में सबसे अहम भूमिका निभाई, उन्हें ही याद नहीं किया गया!
फिल्म का बजट 550 करोड़ बताया जा रहा है। यानी हर एक सीन के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं। एडिटिंग में भी खूब पैसा बरसाया गया होगा, लेकिन फिर भी इतनी बड़ी मूवी में कई छोटी-छोटी गलतियां हैं। ऐसी मिस्टेक्स जो बहुत बड़ा ब्लंडर हैं और शायद ही इन्हें नोटिस कर पाए होंगे।
- बुलेट के नंबर्स!
rrr
जूनियर एनटीआर की वजह से जिस बुलेट की बहुत चर्चा हो रही है। फाइट में जिस बुलेट की काफी वैल्यू रही। उस बुलेट के नंबर प्लेट पर आगे और पीछे अलग-अलग नंबर्स लिखे हुए हैं! जी हां, आप ध्यान से देखेंगे तो पीछे नंबर प्लेट पर DL 1030 लिखा है तो आगे वाली प्लेट पर DL 5079 लिखा है। है ना बिग ब्लंडर।
- पंचिंग बैग
ram charan
राम चरण ने अपनी ऐक्टिंग ही नहीं, सिक्स पैक वाली बॉडी दिखाकर भी लोगों को अपना दीवाना बना दिया है। उनके चेहरे से नजर हटती भी थी तो सीधे बॉडी पर जाती थी। कई सीन्स में आपने देखा होगा कि गुस्सा आने पर राजू एक पंचिंग बैग पर खूब पंच करते थे। एक सीन है, जहां वो बैग पर मार रहे हैं। बैग हर बार हिलता भी है, लेकिन वो आखिरी में एक मुक्का मारते हैं और बैग फट जाता है, लेकिन यहां एक गलती ये है कि बैग जरा सा भी नहीं हिलता है।
- तीर खत्म ही नहीं हो रहे!
ram charan
फिल्म के आखिरी में एक सीन है, जहां राम चरण भगवान राम के अवतार में अपने दुश्मनों के छक्के छुड़ाते नजर आ रहे हैं। वो ‘राम’ भगवान ही लग रहे हैं। उनके हाथ में धनुष और बाण भी है। वो खूब एक-एक कर बाण चलाते जाते हैं, लेकिन उनके तरकश से बाण खत्म होने का नाम ही नहीं लेते हैं। कहने का मतलब ये है कि जितने बाण उन्होंने मारे, उतने तो तरकश में थे ही नहीं!!
- झंडा या रस्सी?
ram charan ntr
आपको वो सीन तो बहुत अच्छे से याद होगा, जहां राम चरण और जूनियर एनटीआर एक बच्चे की जान बचाने के लिए रस्सी के सहारे पुल से झूल जाते हैं। इस सीन में जूनियर एनटीआर के हाथ में रस्सी के साथ-साथ झंडा भी है, लेकिन कभी वो झंडा पकड़े दिखाई देते हैं तो कभी रस्सी।
- एक किक से घुमा दी बाइक?
jr ntr
जूनियर एनटीआर का बुलेट वाले सीन में गलतियां ही गलतियां हैं। एक और सीन है, जहां वो एक किक मारकर बाइक को गोल-गोल घुमा देते हैं। ये सीन देखकर आपको हैरानी जरूर होगी।
ये फिल्म 25 मार्च को थियेटर्स में कई हिंदी, तमिल, तेलुगू और कई भाषाओं में रिलीज हुई थी। इसने करीब 1 हजार करोड़ का बिजनेस कर लिया है। हिंदी बॉक्स ऑफिस की बात करें तो यहां भी 201.96 करोड़ कमा लिए हैं। इसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर के अलावा अजय देवगन और आलिया भट्ट ने भी अहम भूमिका निभाई है।

