साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ देने के बाद अब बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्म ‘शहजादा’ के साथ धमाल करने वाले हैं। अभिनेता के 32वें जन्मदिन के मौके पर फिल्म निर्माताओं ने फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। सामने आए टीजर में कार्तिक, तेलुगू स्टाइल का एक्शन करते दिखाई दे रहे हैं, जिसकी वजह से लोग बॉलीवुड अभिनेता की तुलना अल्लू अर्जुन से कर रहे हैं। दरअसल, कार्तिक आर्यन की यह फिल्म अल्लू अर्जुन की तेलुगू ब्लॉकबस्टर ‘अला वैकुंठपुरमलो’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है।
फिल्म के फर्स्ट लुक वीडियो की शुरुआत में कार्तिक घोड़े की सवारी करते दिखाई देते हैं। इसके कुछ ही देर बाद एक गेट खुलता है और कार्तिक आर्यन ठगों को पीटई करते नजर आते हैं। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन का नाम बंटू होता है। कार्तिक आर्यन के अलावा वीडियो में कृति सेनन की भी झलक दिखाई देती है। एक तरफ जहां फिल्म के फर्स्ट लुक में कार्तिक का जबरदस्त स्वैग देखने को मिलता है। वहीं, दूसरी तरफ, कृति सेनन का ग्लैमरस अवतार नजर आता है।
हालांकि, फिल्म में कार्तिक आर्यन का अत्यधिक एक्शन और तेलुगू स्टाइल कई लोगों को रास नहीं आया। एक व्यक्ति ने कार्तिक की पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए लिखा, “इस बार गलत स्क्रिप्ट चुन ली है।” एक अन्य ने लिखा, “अल्लू अर्जुन से अपनी तुलना कैसे कर सकते हो?” वहीं, कुछ फैंस ने लिखा की वह कार्तिक के बड़े प्रशंसक हैं लेकिन इस फिल्म में अल्लू अर्जुन ज्यादा बेहतर लग रहे थे।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “इस बार ओवरएक्टिंग करदी है।”

