ट्विटर पर फिलहाल ‘ब्लू टिक’ का नहीं लगेगा शुल्क

एलन मस्क ने नए तरह से पेश करने की योजना रोकी

न्यूयॉर्क। ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने कहा है कि सोशल मीडिया कंपनी सत्यापित बैज जिस ‘ब्लू टिक’ के नाम से जाना जाता है, उसे नए तरह से पेश करने की योजना को फिलहाल रोक दिया गया है। उन्होंने कहा कि विभिन्न संगठनों और व्यक्तियों को प्रमाणित करने के लिए अलग-अलग रंगों का इस्तेमाल किया जा सकता है। मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद कहा था कि ब्लू टिक आठ अमेरिकी डॉलर के मासिक शुल्क पर मिलेगा। यह सत्यापन बैज ट्विटर पर किसी उपयोगकर्ता या संगठन को प्रमाणित करता है। मस्क ने सोमवार को ट्वीट किया, नकली खातों को रोकने में भरोसा कायम होने तक ब्लू टिक को नए तरह से पेश करने की योजना को रोका जा रहा है। शायद व्यक्तियों की तुलना में संगठनों के लिए अलग-अलग रंग का इस्तेमाल किया जाएगा। ब्लू टिक को लेकर उनकी शुरुआती योजना के बारे में यह चिंता जताई गई थी कि उपयोगकर्ता नकली खाते बना सकते हैं, और खुद को राजनीतिक नेताओं, सांसदों, समाचार संगठनों के रूप में प्रस्तुत कर सकते हैं और सत्यापित बैज खरीद सकते हैं। ऐसे में भ्रामक सूचना फैलने की आशंका पैदा हो जाएगी।

मस्क का दावा, एक हफ्ते में 16 लाख नए अकाउंट

मस्क ने यह भी ट्वीट किया कि ट्विटर ने पिछले सप्ताह 16 लाख दैनिक सक्रिय उपयोगकर्ता जोड़े, जो एक रिकॉर्ड है। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, उम्मीद है कि सभी उपदेशक दूसरे मंचों पर रहेंगे – कृपा करें, मैं आपसे विनम्र अनुरोध करता हूं। इसके बाद उन्होंने लिखा, नमस्ते।

ट्रंप के बाद मारजोरी का अकाउंट बहाल

एलन मस्क के मलिकाना हक वाले सोशल मीडिया मंच ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप के बाद रिपबल्किन पार्टी की एक और नेता मारजोरी टेलर ग्रीन का अकाउंट भी बहाल कर दिया है। प्रतिनिधि सभा की सदस्य ग्रीन का अकाउंट इस साल जनवरी में ट्विटर की कोविड-19 सूचना संबंधी नीति का उल्लंघन करने के कारण निलंबित कर दिया गया था। ग्रीन से पहले ट्विटर ने पिछले सप्ताहांत अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट बहाल किया था।

कर्मचारियों पर ऐसी सख्ती

ट्विटर के नए मालिक बनने के बाद एलन मस्क ने सख्त रुख अपनाया है। मस्क चाहते हैं कि ट्विटर के सभी कर्मचारी हर शुक्रवार को ई-मेल भेजें, जिसमें वे अपने काम के बारे में अपडेट करें। मस्क ने इससे पहले अपने कर्मचारियों को हर सप्ताह में न्यूनतम 40 घंटे की कार्य नीति की घोषणा की थी, जिसके बाद कई कर्मचारियों को नौकरी से बाहर कर दिया। अब एक और नया नियम आया है, जो सभी ट्विटर कर्मचारियों के लिए अनिवार्य है।

प्रातिक्रिया दे