-केंद्रीय मंत्री पुरी ने नाराजगी जताई, उसे बुलाने का क्या तुक है?
-भाजपा ने भारतीयों से फीफा वर्ल्डकप का बहिष्कार करने कहा
- कतर ने जानबूझकर रणनीति के तहत बुलाया है उसे
नई दिल्ली। फीफा वर्ल्ड कप में भगोड़ा जाकिर नाइक को बुलाए जाने का भाजपा ने विरोध किया है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस मामले पर नाराजगी जताते हुए कहा कि भारत इस मुद्दे को जरूर उठाएगा। उन्होंने कहा कि जाकिर नाइक मलेशियाई नागरिक है और आप उसे कहीं भी बुलाइए लेकिन उस मंच पर बुलाने का क्या तुक है जिसके बारे में उसे कोई जानकारी ही नहीं है।
भारतीयों से फीफा विश्वकप बहिष्कार करने की मांग
भाजपा प्रवक्ता सावियो रॉड्रिक्स ने फीफा विश्व कप में जाकिर को आमंत्रित किए जाने पर नाराजगी जताई है। इसके साथ ही उन्होंने भारत सरकार, भारतीय फुटबॉल संघों और कतर की यात्रा करने वाले भारतीयों से फीफा विश्व कप का बहिष्कार करने की अपील की है। नाराज रोड्रिग्स ने एक बयान में कहा कि ऐसे समय में जब दुनिया आतंकवाद से जूझ रही है, नाइक को एक मंच देना ‘घृणा फैलाने’ के लिए आतंकवाद को बढ़ावा देने जैसा है।
इसलिए भड़का है भारत
फीफा विश्व कप 2022 में मेजबान कतर ने जाकिर नाइक को आमंत्रित किया है। जाकिर पूरे टूर्नामेंट के दौरान कतर में धार्मिक उपदेश देगा। भारत में जाकिर नाइक को भड़काऊ भाषण देने के चलते प्रतिबंधित कर दिया गया है और उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट भी जारी है। हालांकि, जाकिर नाइक कई साल से देश से बाहर रह रहा है। अब जाकिर को फीफा विश्व कप में आमंत्रित किया गया है।
जाकिर पर आरोप
नाइक पर भारत में मनी लॉन्ड्रिंग और अभद्र भाषा का उपयोग करने का आरोप है। साल 2016 में नाइक के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर विभिन्न धार्मिक समुदायों और समूहों के बीच दुश्मनी, घृणा या अन्य नकारात्मक भावनाओं को फैलाने और समूह के सदस्यों को प्रोत्साहित और सहायता करने के आरोप लगे थे। इसके बाद भारत में इस संगठन को गैरकानूनी घोषित कर दिया गया। नाइक ने भारत छोड़ मलेशिया में बसने का फैसला किया। वह फिलहाल मलेशिया में ही रहता है।
असली मकसद ‘मिशन दवाह’
विश्लेषकों का कहना है कि कतर फीफा विश्वकप का इस्तेमाल गैर मुस्लिमों के धर्म परिवर्तन के लिए चलाए जा रहे ‘मिशन दवाह’ के लिए कर रहा है। जाकिर नाइक भी मिशन दवाह को पूरी दुनिया में जोरशोर से फैला रहा है। ऐसे में कतर और जाकिर नाइक के साथ आने को विश्लेषक हैरानी के साथ नहीं देख रहे हैं। अमेरिका के वॉशिंगटन स्थित प्रतिष्ठित संस्था मिडिल ईस्ट मीडिया रिसर्च इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के मुताबिक कतर ने दवाह से जुड़े इस्लामिक धार्मिक लेक्चर के लिए जाकिर नाइक को बुलाया है। दवाह एक इस्लामिक प्रथा है जिसके तहत गैर मुस्लिमों का धर्म परिवर्तन कराया जाता है और उन्हें इस्लाम को अपनाने के लिए आमंत्रित किया जाता है।
—


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                