– सत्ता से बेदखल लोग वापसी के लिए यात्रा निकाल रहे : मोदी का राहुल पर तंज
सुरेंद्रनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनावी राज्य गुजरात के सुरेंद्रनगर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने यह भी कहा कि विपक्षी दल कांग्रेस चुनावों में विकास की बात ना करके उन्हें ‘‘औकात” दिखा देने की बात कर रही है। कांग्रेस के नेता मुझे औकात दिखाने की बात करते हैं। उनका घमंड देखिए। निश्चित तौर पर वे एक शाही परिवार से हैं जबकि मैं जन सेवक हूं। मेरी कोई औकात नहीं है।’दरअसल मोदी ने कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री के औकात वाले बयान पर पलटवार किया है। मिस्त्री ने कहा था- चुनाव में पीएम मोदी को औकात दिख जाएगी। मोदी ने आगे कहा, ‘‘पहले भी कांग्रेस ने मेरे लिए ‘मौत का सौदागर’, ‘नीच आदमी’ और ‘नाली का कीड़ा’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है। मैं आपसे (कांग्रेस) अनुरोध करता हूं कि औकात की बात करने की जगह आप लोग विकास की बात करें।” मोदी ने कहा कि वह ऐसी चीजों पर ध्यान नहीं देते हैं क्योंकि उनका ध्यान भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में केंद्रित है। गुजरात की 182-सदस्यीय विधानसभा के लिए राज्य में दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होने हैं।
सत्ता में लौटने के लिए पैदल यात्रा
प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी किसी का नाम लिए बिना कहा, ‘‘कुछ लोग सत्ता में लौटने के लिए पैदल यात्रा कर रहे हैं। जो पदयात्रा पर निकले हैं उन्हें मूंगफली और बिनौला (कपास के बीज) फसलों का फर्क नहीं पता है। वे ऐसे लोगों (मेधा पाटकर) को साथ लेकर चल रहे हैं जिन्होंने कानूनी याचिकाओं के माध्यम से नर्मदा बांध परियोजना को रोकने का काम किया और 40 वर्ष तक गुजरात को प्यासा रखा। इस चुनाव में गुजरात की जनता पदयात्रा करने वालों को सबक सिखाकर रहेगी। जनता उन्हें भी सबक सिखाएगी जिन्होंने नर्मदा परियोजना का विरोध किया था।”
देते हैं गुजरात को गाली
बिना किसी का नाम लिए मोदी ने कहा कि कुछ लोग गुजरात में निर्मित ‘‘नमक” खाकर भी गुजरात को गाली देते हैं। उन्होंने कहा कि देश के कुल नमक उत्पादन का 80 प्रतिशत हिस्सा गुजरात में होता है लेकिन कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों ने कभी नमक उत्पादन करने वालों की ओर ध्यान नहीं दिया। नमक बनाने का काम करने वाले समुदाय को अगरिया कहा जाता है। मोदी ने कहा कि 2017 के चुनाव में सुरेंद्रनगर जिले की जनता ने कुछ सीटें कांग्रेस को देकर गलती की थी क्योंकि विपक्षी विधायक ने क्षेत्र के विकास के लिए कोई काम नहीं किया।
00

