राशन कार्ड में दत्ता की जगह लिखा कुत्ता, अधिकारी के सामने भौंकने लगा शख्स

पश्चिम बंगाल के बांकुरा से आया एक हैरान करने वाला मामला

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बांकुरा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां, खाद्य विभाग की ओर से बनाए गए राशन कार्ड में शख्स के नाम के आगे दत्ता की जगह ‘कुत्ता’ लिख दिया गया। वैसे तो राशन कार्ड में गड़बड़ी बहुत आम बात होती है लेकिन इस तरह की गलती शायद पहली बार देखने को मिली है। जिस शख्स के नाम में गड़बड़ी हुई है उसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में शख्स को बंगाल सरकार के अधिकारियों के सामने कुत्तों की तरह भौंकते हुए देखा जा सकता है। दरअसल, वो अपने नाम के आगे दत्ता सरनेम की जगह कुत्ता जोड़े जाने से नाराज था। उसने अधिकारियों के सामने के कुत्तों की तरह भोंककर विरोध करने लगा। सोशल मीडिया पर शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है।

वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 45 सेकेंड के वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स कैसे आपने नाम में गलतियों को लेकर अधिकारियों के सामने विरोध दर्ज करा रहा है। दूसरी ओर अधिकारी उसकी ओर से दी गई शिकायत को पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। शख्स को कुत्ते की तरह भोंकते देख सड़क पर काफी भीड़ जुट गई थी।

प्रातिक्रिया दे