अजय देवगन, तब्बू और अक्षय खन्ना स्टारर ‘दृश्यम 2’ आज यानी 18 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। रिलीज होते ही फिल्म ने तहलका मचा दिया है। अभी तक तो मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग अटेंड करने वाले सेलेब्स इसकी तारीफ कर रहे थे। वहीं, अब फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले दर्शक भी ‘दृश्यम 2’ को अच्छा रिव्यू दे रहे हैं। इनमें से कुछ लोगों ने ट्विटर पर भी अपनी राय साझा की है। जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं फिल्म के बारे में क्या बोल रही है पब्लिक..
यूजर्स ने फिल्म को बताया सुपरहिट
ट्विटर पर एक यूजर ने फिल्म के बारे में बताते हुए लिखा, ‘दृश्यम 2 एक सिंपल ब्रिलियंट फिल्म है। एक दमदार सस्पेंस थ्रिलर जो आपको अंत तक बांधे रखेगी। अजय देवगन और अक्षय खन्ना की एक्टिंग आउटस्टैंडिंग है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘रीमेक और सीक्वल हो तो ऐसा हो, नहीं तो ना हो। दृश्यम2 ने इसे सही साबित किया! इस वीकएंड फिल्म जरूर देखें!’ एक ट्वीटर यूजर ने लिखा, ‘अभी दृश्यम2 देखी। मैं इसके लिए सिर्फ एक शब्द कह सकता हूं – ‘कड़क’। पूरी फिल्म में एक भी पल ऐसा नहीं लगा कि यह सीन जबरदस्ती डाला गया है। इस फिल्म के लिए मेरी तरफ से बहुत बड़ी हां है’
000

