नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने विदेश मंत्रालय के एक ड्राइवर को जासूसी के आरोप में जवाहरलाल नेहरू भवन से गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि ड्राइवर पैसों के बदले पाकिस्तान को गुप्त सूचनाएं और दस्तावेज मुहैया कराता था। बताया गया है कि यह मामला हनीट्रैप का माना जा रहा है। पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने अब यह पता लगाने के लिए जांच शुरू की है कि क्या विदेश मंत्रालय में काम करने वाले और भी कर्मचारी इस मामले में शामिल हैं।
आईएसआई एजेंट महिला ने जाल में फंसाया
सूत्रों के मुताबिक, पकड़ा गया ड्राइवर पाकिस्तान की एक महिला जासूस को विदेश मंत्रालय से जुड़ी जानकारियों को भेज रहा था। वह पूनम शर्मा नाम की जिस महिला के संपर्क में था, वह बताती थी कि वह कोलकाता में रहती है। सूत्रों का कहना है कि वह महिला पाकिस्तान की आईएसआई की एजेंट है।
–
ज्ञात हो कि उच्च पदों पर तैनात अधिकारी अक्सर हनी ट्रैप का शिकार हो जाते हैं, लेकिन यह शायद पहली बार है जब पाकिस्तान की आईएसआई ने किसी ड्राइवर को निशाना बनाया है। आरोपी के पास से कुछ लड़कियों की तस्वीर और वीडियो मिले हैं। मामले में अभी विदेश मंत्रालय के बयान का इतंजार है।
अगस्त में भी पकड़ा था एक जासूस
इससे पहले बीते अगस्त के महीने में भी एक 46 वर्षीय व्यक्ति को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में राजस्थान पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था. विशेष रूप से, आरोपी शख्स को 2016 में भारतीय नागरिकता मिली थी. आरोपी की पहचान भागचंद के रूप में हुई थी. भागचंद का जन्म पाकिस्तान में हुआ था और वह 1998 में अपने परिवार के साथ दिल्ली आया था. आरोपी दिल्ली में एक टैक्सी चालक और मजदूर के रूप में काम कर रहा था और पाकिस्तान में अपने रिश्तेदारों के जरिए अपने आकाओं के संपर्क में था.
0000


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                