कमलनाथ ने काटा मंदिर के आकार का केक, मचा बवाल, भाजपा बोली- ये हिंदुओं का अपमान

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के जन्मदिन के लिए तैयार किए गए केक को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर कार्यक्रम का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कमलनाथ मंदिर के आकार का केक काटते नजर आ रहे है। इसे बीजेपी नेताओं घटिया बताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। वहीं सोशल मीडिया यूज़र भी उन्हें ट्रोल करते नजर आ रहे हैं।

18 नवंबर को है कमलनाथ का जन्मदिन

कमलनाथ का जन्मदिन 18 नवंबर को आता है लेकिन अपने गृहनगर छिंदवाड़ा पहुंचे एमपी के पूर्व सीएम के दौरे के दौरान उनके समर्थकों ने पहले ही उनका जन्मदिन मनाया।

शिवराज ने साधा निशाना

कमलनाथ के वायरल वीडियो पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, “कांग्रेसियों का भगवान की भक्ति से कोई लेना-देना ही नहीं है, यह बगुला भगत हैं। इनकी पार्टी कभी श्रीराम मंदिर का विरोध करती थी। यह सनातन परंपरा और हिंदू धर्म का अपमान है, जिसको यह समाज स्वीकार नहीं करेगा।’ एमपी सीएम के साथ बीजेपी के कई नेताओं ने कमलनाथ पर हमला बोला है। कमलनाथ के वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। यूजर्स इसे हिन्दू धर्म का अपमान बताते हुए कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे