वोडाफोन आइडिया ने लॉन्च किए 30 दिन वाले दो और नए प्लान, कीमत 137 रुपये

Vodafone Idea ने एक बार फिर से 30 दिनों की वैधता वाले दो नए प्री-पेड प्लान लॉन्च किए हैं। इससे पहले कंपनी ने 337 रुपये, 107 रुपये और 111 रुपये के प्लान लॉन्च किए हैं। अब कंपनी ने दो नए प्लान पेश किए हैं जिनकी कीमतें क्रमशः 137 रुपये और 141 रुपये है। इन दोनों प्लान को वोडाफोन आइडिया की वेबसाइट के अदर्स सेक्शन में देखा जा सकता है।

Vodafone Idea का 137 रुपये वाला प्लान
137 रुपये वाले प्लान के साथ 30 दिनों की वैधता मिलेगी। इस प्लान के साथ 10 मिनट की ऑननेट नाइट कॉलिंग मिलेगी यानी आप वोडाफोन आइडिया के नेटवर्क पर कॉलिंग कर सकेंगे। दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से शुल्क लगेगा। नाइट मिनट कॉलिंग रात के 11 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए होगी। इस प्लान में लोकल मैसेजिंग के लिए 1 रुपये देने होंगे।

Vodafone Idea का 141 रुपये वाला प्लान
वोडाफोन आइडिया के 141 रुपये वाले इस प्लान में 31 दिनों की वैधता मिलेगी। इसमें 10 मिनट ऑननेट नाइट कॉलिंग मिलेगी। यह प्लान 137 रुपये वाले प्लान से सिर्फ वैलिडिटी के मामले में अलग है। इन दोनों प्लान के आने के बाद वोडाफोन आइडिया के पास अब कुल पांच ऐसे प्री-पेड प्लान हो गए हैं जिनमें 30 या 31 दिनों की वैधता मिल रही है।

बता दें कि Vi के 107 रुपये वाले प्लान में 30 दिनों की वैधता मिलेगी। इस प्लान के साथ भी 200MB डाटा और एक पैसे प्रति सेकेंड की दर से कॉलिंग मिलेगी। इसमें भी फ्री कॉलिंग और SMS की सुविधा नहीं है। Vi के 111 रुपये वाले प्री-पेड प्लान के साथ 31 दिनों की वैधता मिलती है। इसके अलावा इस प्लान में एक पैसे प्रति सेकेंड की दर से कॉलिंग की जा सकेगी।

प्रातिक्रिया दे