फ्रिज में थी श्रद्धा की लाश, आफताब ले आया गर्लफ्रेंड

महरौली हत्याकांड

आरोपी को उस जगह ले जाया गया, जहां उसने शव के टुकड़े फेंके थे

नई दिल्ली। श्रद्धा हत्याकांड के बाद आरोपी आफताब पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस अब ये जानने में लगी है कि अफताब ने कहां-कहां लाश के टुकड़ों को ठिकाने लगाया था। दिल्ली पुलिस अपनी लिव इन पार्टनर की हत्या के आरोपी 28 वर्षीय एक व्यक्ति आफताब को मंगलवार को छतरपुर के जंगल में ले गई जहां उसने कथित रूप से शव के टुकड़े फेंके थे। इस बीच, पुलिस की जांच में एक चौकाने वाला खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब डेटिंग एप पर सक्रिय हो गया था। डेटिंग एप पर उसने एक और लड़की से दोस्ती कर ली थी। उसने अपनी नई गर्लफ्रेंड को उस समय भी घर बुलाया था जब श्रद्धा की लाश के टुकड़े फ्रिज में पड़े हुए थे। आफताब को हत्या के बाद पकड़े जाने का कोई डर नहीं था। हत्या के बाद सुबूत मिटाने के लिए उसने इंटरनेट से जानकारी जुटाई थी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हत्या की जांच के तहत आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को छतरपुर के जंगल के अलावा शहर के कुछ अन्य स्थानों पर ले जाया जाएगा। जब पूनावाला को पुलिसकर्मी जंगल में ले गये तब उसका चेहरा कपड़े से ढ़का था तथा कैमरामैन एवं पत्रकार उसका फोटो एवं बयान लेने के लिए आपाधापी कर रहे थे। ऐसा लगता है कि इस नृशंस हत्या को लेकर जनाक्रोश सामने आने लगा है क्योंकि जब छतरपुर के जंगल में उसे ले जाया गया तब वहां एक महिला ने उससे सवाल किया कि उसे अपनी करतूतों पर शर्म नहीं है। पूनावाला ने जांच के दौरान पुलिस को बताया कि शादी को लेकर झगड़ा होने के बाद उसने अपनी साथी श्रद्धा वाकर को मार डाला तथा उसके शव को टुकड़ों में काटने का विचार उसे एक अमेरिकी टेलीविजन सीरीज ‘डेक्सटर’ से आया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने शव के टुकड़ों को रखने के लिए एक फ्रिज खरीदा तथा वह इन टुकड़ों को फेंकने के लिए आधी रात को निकलता था। पुलिस के अनुसार आरोपी ने इन टुकड़ों को फेंकने की योजना इस आधार पर सावधानीपूर्वक बनाई थी कि शरीर का कौन सा हिस्सा जल्द से जल्द सड़ना शुरू हो जाता है।

अब तक शव के 13 टुकड़े बरामद

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने जिन इलाकों में शव के टुकड़ों को फेंकने की जानकारी दी, वहां से 13 टुकड़े बरामद किए गए हैं, लेकिन फॉरेंसिक जांच के बाद ही पुष्टि हो सकेगी कि क्या ये पीड़िता से जुड़े हैं। पुलिस को अभी तक हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार नहीं मिला है।

डेटिंग ऐप खोलेगी राज

एक और चौंकाने वाली बात ये सामने आई है कि आफताब ने मर्डर के बाद एक गर्लफ्रेंड को फ्लैट पर बुलाया था। तब श्रद्धा के बॉडी पार्ट्स फ्लैट में ही थे। आफताब और दूसरी लड़की डेटिंग ऐप के जरिए मिले थे। पुलिस इस डेटिंग ऐप से आफताब की जानकारी जुटाएगी। पुलिस जानेगी कि वह किन लड़कियों से मिला और हत्या की वजह इनमें से कोई लड़की तो नहीं।

श्रद्धा के पिता बोले- आफताब को दी जाए फांसी

मुंबई में श्रद्धा के पिता विकास वाकर द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत में आरोप लगाया गया है कि पूनावाला श्रद्धा के साथ मारपीट करता था और उसने पहले यह बात अपने परिवार को बतायी थी। उन्होंने कहा कि आफताब को फांसी दी जाए। श्रद्धा अपने चाचा के ज्यादा करीब थी, पर ज्यादा बातचीत नहीं करती थी। मैं आफताब से कभी संपर्क में नहीं रहा।

प्रातिक्रिया दे