-गुजरात चुनाव : स्थानीय लोगों ने काले झंडे भी दिखाए गए
सूरत। गुजरात में विधानसभा चुनाव का प्रचार करने सूरत पहुंचे एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को रविवार को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि रुदरपुरा खाड़ी जनसभा में शामिल होने के दौरान उन्हें काले झंडे दिखाए गए। इतना ही नहीं लोगों ने जमकर ‘मोदी मोदी’ और गो बैक के नारे लगाए। बता दें कि ओवैसी सूरत पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने वाले एआईएमआईएम उम्मीदवार के प्रचार के लिए शहर में थे। वह रविवार शाम पूर्व विधायक वारिश पठान के साथ एक सभा को संबोधित करने वाले थे।
ये है मामला
बाताया जा रहा है कि ओवैसी जैसे ही रुदरपुरा खाड़ी जनसभा में शामिल होने के लिए पहुंचे वैसे ही भीड़ में कुछ युवकों ने, जिनमें मुस्लिम भी शामिल थे, हूटिंग शुरू कर दी और मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। उन्होंने ओवैसी की यात्रा के विरोध में चारों ओर काले झंडे लहराए। बता दें कि इससे पिछले हफ्ते, एआईएमआईएम के एक प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया गया, जिसमें पार्टी अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी यात्रा कर रहे थे। हालांकि, पुलिस ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया।
गुजरात में एक और पांच दिसंबर को चुनाव
बता दें कि गुजरात में दो चरणों में वोट डाले जाएंगे। पहले चरण की वोटिंग एक दिसंबर को होगी। इस दिन 89 सीटों पर वोटिंग होगी।वहीं, दूसरे चरण के लिए पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं मतों की गिनती आठ दिसंबर को होगी। इसके साथ ही पूरे राज्य में आचार संहिता की भी घोषणा हो गई।
22 नवंबर को गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे राहुल
‘भारत जोड़ो यात्रा’ से लेंगे ब्रेक
कांग्रेस नेता राहुल गांधी 22 नवंबर को गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे। वह कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा से ब्रेक लेकर गुजरात का दौरा करेंगे। हिमाचल प्रदेश में विधान सभा चुनाव प्रचार नहीं करने के कारण पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को भाजपा की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है, जहां 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव हुए थे। अगले कुछ हफ्तों में, कांग्रेस के प्रमुख पार्टी नेताओं द्वारा चुनावी राज्य में कई प्रचार रैलियां निर्धारित की गई हैं। इसके तहत पार्टी आगामी 15 दिनों में कुल 25 मेगा रैली करेगी जो 125 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगा। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, दोनों मुख्यमंत्री – अशोक गहलोत और भूपेश बघेल; कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के अलावा पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्रियों और ओबीसी-एससी-एसटी-अल्पसंख्यक वर्ग के बड़े नेता भी आगामी दिनों में गुजरात में चुनावी रैलियां और चुनाव प्रचार करेंगे। इस बीच, कांग्रेस ने गुजरात चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी है। इस ताजा सूची के जारी होने के साथ ही पार्टी ने अब तक राज्य की 142 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने 4 नवंबर को अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें 43 उम्मीदवारों के नाम थे। 46 उम्मीदवारों की दूसरी सूची 10 नवंबर को घोषित की गई थी। सात उम्मीदवारों की सूची शुक्रवार को जारी की गई थी। हालांकि, एक पहले नामित उम्मीदवार के स्थान पर था।
4-5 सीटें जीत पाएगी कांग्रेस, इसलिए अपना वोट बेकार न करें
अहमदाबाद। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल सोमवार को गुजरात पहुंचे। यहां चुनाव प्रचार में उन्होंने लोगों से कांग्रेस को वोट न करने की अपील की। केजरीवाल ने कहा, इस बार गुजरात में कांग्रेस को केवल 4-5 सीटें मिलेंगी। इसलिए लोग अपना वोट कांग्रेस को देकर बेकार न करें। मीडिया से बातचीत करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘जैसे-जैसे गुजरात चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे कांग्रेस धराशायी होती जा रही है। कांग्रेस को अब कोई वोट नहीं दे रहा।’
केजरीवाल ने कहा, गुजरात में दो किस्म के वोटर होते थे। पहले वो भाजपा को वोट नहीं देना चाहते थे, इसलिए कांग्रेस को वोट करते थे। वहीं दूसरे ऐसे तरह के वोटर थे जो भाजपा के नफरत से तंग था लेकिन कांग्रेस से अधिक नफरत करता था। ऐसे में वो भाजपा को वोट करता था। इस बार दोनों किस्म के वोटर आम आदमी पार्टी की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं। 27 साल के कुशासन की वजह से जो लोग तंग आ चुके हैं, वो आप को वोट कर रहे हैं।
मैनपुरी उपचुनाव : डिंपल ने भरा पर्चा, अखिलेश बोले जीतेगी सपा
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन से रिक्त हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। इस उपचुनाव में सपा ने मुलायम की सीट से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाया है। मुलायम की सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए थोड़ी देर में डिंपल यादव ने सपा उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद डिंपल ने कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने मैनपुरी को पहचान दी. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया किया मैनपुरी का आशीर्वाद सपा के साथ रहेगा। वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि डिंपल यहां से प्रत्याशी हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि यहां की जनता हमेशा की तरह ऐतिहासिक विजय का आशीर्वाद देकर इन्हें संसद में भेजेगी। इससे पहले डिंपल यादव मैनपुरी सीट से नामांकन दाखिल करने जब कलेक्ट्रेट पहुंचीं, अखिलेश यादव और राम गोपाल यादव पीछे रह गए थे। डिंपल ने अखिलेश यादव और राम गोपाल के आने का इंतजार किया। दोनों के पहुंचने पर डिंपल ने राम गोपाल यादव के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया और इसके बाद नामांकन दाखिल करने गईं।
बीजेपी पर बोला हमला
अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला भी बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी रामपुर में क्या कर रही है, ये पूरा देश जानता है। अखिलेश ने कहा कि झूठे मुकदमे लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान रहूंगा। जिस दिन से आया हूं, चुनाव प्रचार ही कर रहा हूं।
दिल्ली भाजपा में नहीं थम रही बगावत, मुंडका मंडल के सभी पदाधिकारियों का इस्तीफा
नई दिल्ली। दिल्ली में नगर निगम के चुनाव सिर पर हैं और भारतीय जनता पार्टी में अंदरखाने की बगावत ने हाईकमान तक की टेंशन बढ़ा दी है। टिकट बंटवारे को लेकर दिल्ली बीजेपी में बगावत रुकने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को बाहरी दिल्ली के मुंडका मंडल के अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारियों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इन लोगों ने इस्तीफे की चिट्ठी पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजी है। बीजेपी पदाधिकारियों का आरोप है कि एमसीडी चुनाव में टिकट वितरण में गड़बड़ियां की गई हैं। बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में आज नामांकन का आखिरी दिन है। बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अपने सभी 250 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। एमसीडी चुनाव में 4 दिसंबर को वोटिंग होगी और 7 दिसंबर को नतीजे आएंगे। मुंडका मंडल वॉर्ड 35 के पदाधिकारियों ने जो सामूहिक इस्तीफा भेजा है, उसमें कहा है कि पार्टी ने यहां से टिकट उस शख्स को दे दिया, जिसने पार्टी के खिलाफ लगातार काम किया है। पार्टी ने परिवारवाद और लेन-देन करके टिकट का वितरण किया है।
19 है नामांकन वापसी की आखिरी तारीख
नामांकन पत्र की 16 नवंबर तक स्क्रूटनी होगी। नामांकन पत्र वापसी की आखिरी तारीख 19 नवंबर होगी। दिल्ली में विधानसभा 70 सीटें हैं। लेकिन, 2 सीटों चुनाव नहीं होंगे। ऐसे में 68 विधानसभा सीटों पर होंगे, इनमें 250 वार्ड हैं।
00000000000

